इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में धोखा
Ad

Ad
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ बनाम डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में फैंस को एम्ब्रोज़ का हील अवतार देखने को मिलेगा।लेकिन इस मुकाबले को और दिलचस्प बनाया जा सकता है। जैसा की पहले अफवाहे चल रही थी जब रैसलमेनिया का समय चल रहा था उस समय WWE ने प्लानिंग की थी कि डीन, सैथ के खिलाफ हील के रूप में बदल जाएंगे लेकिन उनकी चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका। हालांकि अब समरस्लैम में WWE के पास ये अच्छा मौका है कि टाइटल के लिए होने वाले मुकाबले के बाद डीन धोखा देकर सैथ पर हमला करें और एक नई स्टोरीलाइन फैंस को देखने को मिले।
Edited by Staff Editor