5 सरप्राइज़ एंट्रियां जो Royal Rumble मैच में नहीं होनी चाहिए

3f632-1515171306-500

हर साल रॉयल रंबल पर कई अप्रत्याशित रैसलर्स वापसी करते हैं। ऐसे अवसर पर कई रैसलर्स वापसी करना चाहेंगे और कई रैसलर्स हैं जिन्हें कम्पनी भी बुलाना चाहेगी। इसके साथ ही NXT और इंडी सर्किट कर कई रैसलर्स हैं जो इस शो और मैच पर अपनी वापसी करना चाहेंगे। यहां हम बात करने वाले हैं उन 5 रैसलर्स की जिन्हें इस शो पर वापसी नहीं करनी चाहिए:

#5 केविन नैश

इन्हें सब पसंद करते हैं, और ये रॉयल रंबल से पहले वाले रॉ का हिस्सा बनेंगे। इस समय कुछ सर्जरी के कारण वो आराम कर रहे हैं। इसलिए ये मुमकिन है कि वो इस मैच का हिस्सा नहीं बनें।

#4 जेक द स्नेक रॉबर्ट्स

c2dd9-1515171264-500

ये तो मुमकिन होने वाली स्थिति में नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हो सके कि जेक वापसी करें और ये मैच जीतकर रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर को हरा दें। गुज़रते वक़्त में जेक ने अपने शरीर के साथ काफी अच्छा बर्ताव नहीं किया है, और इसकी वजह से इनका इस मैच में आना मुमकिन नहीं लगता। हां, उनके कुछ दोस्तों में काफी माद्दा बाकी है।

#3 द वेल्वेटीन ड्रीम

bdca4-1515171213-500

टफ इनफ में एक प्रतियोगी के तौर पर आए पैट्रिक क्लार्क ने अपने परिवर्तन से सबको चौंका दिया है। उनमें अद्भुत क्षमता है और इसका मुजायरा इन्होंने NXT टेकओवर वॉरगेम्स में अपने प्रदर्शन के दौरान कर दिया था। मैच खत्म होने के बाद सब इनका ही नाम ले रहे थे। ये ज़रूरी है कि वो अभी रॉयल रंबल का हिस्सा ना बने क्योंकि उनका किरदार अद्भुत है और उसे बेहद सावधानी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। रंबल उसके लिए अभी सही जगह नहीं है।

#2 रिकोशे

e9160-1515171160-500

इनका हाल भी जेक रॉबर्ट्स की तरह ही है, क्योंकि ये अगर आते हैं तो हम ये चाहेंगे कि वो आते ही रैसलर्स पर अपना प्रभुत्व बना सकें। एजे स्टाइल्स ने 2016 के रंबल में एंट्री की थी और उनका पहला साल बहुत अच्छा रहा था। अगर WWE उन्हें कुछ उसी प्रकार का पुश दे रही है तो उनका आना अच्छा है, वरना वो रंबल से पहले के NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया का हिस्सा बन सकते हैं, अगर वो वाकई में WWE के साथ जुड़ते हैं, वरना एक दर्शक के तौर पर भी वो अच्छे रहेंगे।

#1 ट्रिपल एच

560e8-1515171059-500

इस समय ट्रिपल एच का इस मैच में आने का कोई औचित्य नहीं है। वो चाहे तो रैसलमेनिया 34 पर कर्ट और शेन के साथ एक ट्रिपल थ्रेट या एकल प्रतियोगिता भी कर सकते हैं। वैसे किसी भी मैच में इनका होना मैच की गरिमा बढ़ा देता है। लेखक: एल एरोन वर्बल, अनुवादक: अमित शुक्ला