#3 द वेल्वेटीन ड्रीम
टफ इनफ में एक प्रतियोगी के तौर पर आए पैट्रिक क्लार्क ने अपने परिवर्तन से सबको चौंका दिया है। उनमें अद्भुत क्षमता है और इसका मुजायरा इन्होंने NXT टेकओवर वॉरगेम्स में अपने प्रदर्शन के दौरान कर दिया था। मैच खत्म होने के बाद सब इनका ही नाम ले रहे थे। ये ज़रूरी है कि वो अभी रॉयल रंबल का हिस्सा ना बने क्योंकि उनका किरदार अद्भुत है और उसे बेहद सावधानी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। रंबल उसके लिए अभी सही जगह नहीं है।
Edited by Staff Editor