क्रिश्चियन
Ad
Ad
Ad
क्रिश्चियन ने अपने पार्टनर ऐज के साथ टैग टीम डिवीजन में क्रांतिकारी बदलाव लाने में मदद की थी। 2000 रैसलमेनिया में उनका मैच हार्डी बॉयज और डडली बॉयज के साथ बहुत बेहतरीन हुआ था। इस मैच में टेबल, लैडर्स और कुर्सियों का इस्तेमाल हुआ था।
Ad
Ad
क्रिश्चियन ही एकमात्र रैसलर हैं जिसने NWA, ECW और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। 2011 के एक्ट्रीम पे-पर-व्यू इवेंट में उन्होंने अल्बर्टो डैल रियो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता था। वर्ल्ड टाइटल को जीतने के लिए भी उन्होंने रैंडी ऑर्टन को बेहतरीन तरीके से हराया था। WWE इंटरकॉन्टीनेंटल में बिग ई को चैंलेंज करने के लिए क्रिश्चियन ने अपना फाइनल मैच रॉ के 24 मार्च एपिसोड में अल्बर्टो, डॉल्फ जिगलर और शेमस के खिलाफ जीता था।
Ad
Ad
रॉयल रंबल में खास वापसी से द वेल्स फार्गो एरीना के फैंस शायद खुशी से झूम उठेंगे। WWE रिंग में क्रिश्चियन को लड़े हुए 4 साल हो गए हैं।
Edited by Staff Editor