WWE Royal Rumble 2018: 5 दिग्गज जिनकी एंट्री फैंस को चौंका देगी

Rob Van Dam

बॉबी लैश्ली

bobby lashley
लैश्ली दो बार ECW चैंपियन रह चुके हैं और एक बार WWE में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन। ECW के इतिहास में वो पहले अफ्रीकन अमेरिकन रैसलर हैं जिन्होंने ECW टाइटल जीता। लैश्ली ने उमागा के खिलाफ मैच लड़ा, जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके साथ थे और उमंगा के साथ विंस मैकमैहन थे।
लैश्ली का WWE में आखिरी मैच 30 जुलाई 2007 में हुआ था, जोकि रॉ एपिसोड में मिस्टर कैनेडी के खिलाफ लड़ा था। WWE ने 2008 में घोषणा की थी कि लैश्ले को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया है। लैश्ले ने TNA रैसलिंग की तरफ कदम बढ़ाया, जहां उन्होंने 4 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और बेलाटोर एमएमए जीत कर बेहतरीन सक्सेस हासिल की थी। और तो और उन्होंने 5 हैवीवेट बाउट भी जीते थे।
दरअसल बहुत समय हो गया लैश्ली को WWE रिंग में आए हुए। उनकी फिजिकल कौशलता और फाइटिंग स्किल्स को ब्रॉक लैसनर के साथ तुलना किया जाता है। उन्होंने WWE से बाहर भी अपना काफी नाम कमाया और हर कोई उन्हें जी जान से वापस देखना चाहता है। ब्रॉक लैसनर के साथ अगर मैच होता तो उनकी टक्कर बेहद शानदार और ड्रीम मैच के रूप में साबित होती। WWE यूनिवर्स में उनकी वापसी एक अच्छा मौका लेकर आएगी उन्हें साबित करने के लिए। वहीं उनकी रॉयल रंबल में वापसी सबके लिए आश्चर्य की बात है।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now