5 सरप्राइज़ प्रतियोगी, जिन्हें 2017 Royal Rumble मैच में नहीं देख पाएंगे

Kenny-omega-cleaner-new-japan-wwe-nxt

काफी लंबे समय से WWE रॉयल रम्बल सरप्राइजों के लिए जाना जाता है। चाहे विजेता बड़ा सरप्राइज हो, या तो फिर कोई चोटिल रैसलर कमबैक कर सरप्राइज दे। कोई भी सरप्राइज देने आ सकता है, जिसकी दर्शकों ने उम्मीद न की हो अक्सर ऐसा ही हिलाकर रख देना वाला सरप्राइज रॉयल रम्बल में दिया जाता है। इस साल भी कुछ अलग नहीं होने जा रहा। रम्बल प्रशंसकों के लिए इस साल भी काफी सरप्राइज की व्यवस्था की गई है। इन सरप्राइजों के लिए रविवार रात का इंतजार है। ऐसी बहुत सारी गुंजाइश है कि सरप्राइज प्रतियोगी, NXT से कोई रैसलर मेन रोस्टर में शामिल हो, या फिर उसी रात के लिए कोई नया रैसलर आए, और सभी प्रमुख विजेताओं के बीच जमकर घमासान दर्शकों को देखने को मिल सकता है। 2017 का रॉयल रम्बल मैच का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल हो रहा है इस बार। बहरहाल, ये 5 रैसलर इस अप्रत्याशित कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।

Ad

#5
कैनी ओमेगा

हाल ही में जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर कैनी ओमेगा की फोटो अपलोड की थी। वहीं सैथ रॉलिंस ने WWE के यूट्यूब चैनल पर दिखाये गये एक वीडियो में ओमेगा के नाम का जिक्र किया था। बावजूद इसके, इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है कि न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) के कैनी ओमेगा रॉयल रम्बल मैच में शामिल होंगे। NJPW के साथ उनका करार रम्बल पे-पर-व्यू (पीपीपी) के दो दिन बाद भी खत्म नहीं होगा। ये बात किसी से छीपी हुई नहीं है कि जापानी कंपनी के मालिक को विंस मैकमैहन फूटी कोड़ी नहीं सुहाते हैं। इन हालात में ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिसकी वजह से मैकमैहन के साथ NJPW के मालिक किसी तरह का करार करें। ना ही करार होगा, और ना ही ओमेगा WWE के रॉयल रम्बल में शामिल होकर सरप्राइज ही दे पाएंगे। कैनी ओमेगा WWE परिवार का हिस्सा बनें, ऐसा कई रैसलिंग प्रशंसक इच्छा रखते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए ये थोड़ा सा मुश्किल लग रहा है। #4 शेल्टन बेंजामिन Shelton_Benjamin_bio स्मैकडाउन लाइव में कई महीनों बाद वापसी करने वाले शेल्टन बेंजामिन चोट की जकड़ में है। चोटिल होने की वजह से ये स्टार रॉयल रम्बल मैच में भाग नहीं ले पाएगा। आधिकारिक तौर पर ये बताया गया नहीं है कि बेंजामिन को डॉक्टरों ने रैसलिंग की हरी झंडी दी है या नहीं। ये जानते हुए कि बेंजामिन लोगों की नजरों में केन्द्र बिन्दु बने हुए है, इसलिए हो सकता है कि WWE ने इस खबर को दबाकर रखा हो। पेशेवर रैसलिंग में इस वक्त सब कुछ ठीक चल रहा है, जिसकी वजह से दर्शकों के लिए बुरी खबर का ऐलान नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, काफी अफवाहें उड़ रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा। ऐसा काफी मुश्किल लग रहा है कि बेंजामिन WWE रॉयल रम्बल के किसी भी प्रतियोगिता में पुनः परिचय कराया जाएगा। स्मैकडाउन लाइव में वापसी को लेकर उम्मीदे ज्यादा है। #3 टाय डिलिंजर Tye_Dillinger_bio WWE अक्सर अपने प्रशंसकों को उत्साहित करने के नये तरीके इजात करने में लगी रहती है। टाय डिलिंजर को रॉयल रम्बल मैच में देखना बड़ी खुशी की बात होगी, वो भी नंबर 10 पर। फिलहाल, ऐसा होता दिख नहीं रहा है। सच्चाई ये है कि नंबर 10 की जगह द मिज को जा रही है। अगर, ऐसा होता है, तो WWE फैंस बू शब्द से उनकी खिंचाई करने के लिए तैयार बैठे होंगे। NXT सदस्य के लिए रॉयल रम्बल में शामिल होना आम बात है, लेकिन वो मेन रोस्टर में शामिल हो ये जरुरी नहीं। उदाहरण के लिए सैमी जैन का मामला देखा जा सकता है। पिछले साल सरप्राइज एंट्री लेने के बाद ज्यान कुछ महीने बाद NXT में वापस लौट गये थे। इसका मतलब रविवार रात के लिए नंबर 10 की जगह आना मुश्किल ही लग रहा है। डिलिंजर के प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके नाम की घोषणा की जाएगी, ताकि वे सब उनके समर्थन पर नारे लगा सके। आखिरकार, उन्हें निराशा ही मिलने जा रही है। #2 शिन्शुके नाकामुरा NJPW Shinsuke Nakamura टेकओवरःसेन ऐंटोनियो में बॉबी रूड़ के खिलाफ अपना खिताब शिन्शुके नाकामुरा हार सकते हैं। बावजूद इसके रॉयल रम्बल में उनके लिए कोई जगह बनते हुए नहीं दिख रही है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि मौजूदा NXT विजेता इस साल WWE मेन रोस्टर में जगह बनाने में कामयाब होंगे। रैसलमेनिया के ठीक बाद ऐसी उम्मीदें अक्सर बढ़ जाती है। टाय डिलिंजर की तरह नाकामुरा भी ऐसे लोगों में शामिल है, जो कि रॉयल रम्बल मैच में उतरते हैं तो दर्शकों को उम्मीद है कि वह अपने आपको स्थापित करेंगे। समाओ जो भी इसी लिस्ट में शामिल है। शिन्शुके नाकामुरा रम्बल में इसलिए मौका नहीं मिल सकता क्योंकि ये जो के प्रवेश के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। वैसे भी, NXT का एक विजेता ही एक समय में रम्बल में भाग ले सकता है। एक विजेता की उपस्थिति ही दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी होगी। #1 फिन बैलर Finn_Balor_bio कई खबरों की मानें तो फिन बैलर अभी तक चोट से उबर नहीं पाए है। कई साक्षात्कार में उन्होंने माना है कि अभी वो ना ही तैयार हैं, और ना ही 100 फीसदी फिट रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने के लिए। ऐसा तभी हो सकता है, जब कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन की इच्छा हो। कभी-कभार बैलर को देखकर ऐसा लगता है कि रम्बल मैच के लिए तैयार हैं। फिर भी, रविवार रात रम्बल मैच तक पहुंचने का रास्ता बंद ही नजर आ रहा है। बैलर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए या नहीं इसे लेकर प्रशंसकों को लेकर बहस छिड़ सकती है। एक्सपर्ट की माने तो फिन बैलर को रॉयल रम्बल मैच में देखना मुश्किल होगा। उन्हें ये उम्मीद है कि अगर वो भाग लेते, तो उनका जीतना तय होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications