Ad
कई खबरों की मानें तो फिन बैलर अभी तक चोट से उबर नहीं पाए है। कई साक्षात्कार में उन्होंने माना है कि अभी वो ना ही तैयार हैं, और ना ही 100 फीसदी फिट रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने के लिए। ऐसा तभी हो सकता है, जब कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन की इच्छा हो। कभी-कभार बैलर को देखकर ऐसा लगता है कि रम्बल मैच के लिए तैयार हैं। फिर भी, रविवार रात रम्बल मैच तक पहुंचने का रास्ता बंद ही नजर आ रहा है। बैलर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए या नहीं इसे लेकर प्रशंसकों को लेकर बहस छिड़ सकती है। एक्सपर्ट की माने तो फिन बैलर को रॉयल रम्बल मैच में देखना मुश्किल होगा। उन्हें ये उम्मीद है कि अगर वो भाग लेते, तो उनका जीतना तय होगा।
Edited by Staff Editor