इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रैंड स्पलिट के बाद सबसे ज्यादा फायदा ब्लू ब्रैंड को ही हुआ है। स्मैकडाउन लाइव ने हर मोर्चे पर रॉ को पछाड़ा, फिर चाहे वो रेटिंग हो या प्री शो टेपिंग हो। रॉ कही भी रॉ के आगे नहीं टिक पा रहे।
कई उतार-चड़ाव के बाद स्मैकडाउन इस हफ्ते अपना 900वां एपिसॉड़ सेलिब्रेट करेंगे। इस एपिसॉड़ में अंडरटेकर और ऐज भी नज़र आएंगे।
900वें एपिसॉड़ को सेलिब्रेट करने के लिए कई स्पेशल गेस्ट के नाम सामने आ रहे है, जोकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आ सकते है। इस लिस्ट में हम उन्हीं स्टार्स के बारे में बात करेंगे।
Published 15 Nov 2016, 11:57 IST