इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रैंड स्पलिट के बाद सबसे ज्यादा फायदा ब्लू ब्रैंड को ही हुआ है। स्मैकडाउन लाइव ने हर मोर्चे पर रॉ को पछाड़ा, फिर चाहे वो रेटिंग हो या प्री शो टेपिंग हो। रॉ कही भी रॉ के आगे नहीं टिक पा रहे। कई उतार-चड़ाव के बाद स्मैकडाउन इस हफ्ते अपना 900वां एपिसॉड़ सेलिब्रेट करेंगे। इस एपिसॉड़ में अंडरटेकर और ऐज भी नज़र आएंगे। 900वें एपिसॉड़ को सेलिब्रेट करने के लिए कई स्पेशल गेस्ट के नाम सामने आ रहे है, जोकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आ सकते है। इस लिस्ट में हम उन्हीं स्टार्स के बारे में बात करेंगे। ऑनरेबल मेंशन- शेल्टन बेंजामिन यह काफी दुख की बात है कि शेल्टन बेंजामिन की वापसी को जितना हाइप किया गया और अंत में उन्हें चोट के कारण अपनी वापसी को टालना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक होने में 6 से 12 महीने का समय लग जाएगा। ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने उनकी वापसी को अच्छे से बिल्ड किया है और वो उन्हें हर हाल में लाना चाहते है। अब तो उम्मीद ही की जा सकती है कि शेल्टन इस हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आएंगे। #कर्ट एंगल यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कर्ट एंगल WWE में वापिस आना चाहते है। ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट ने यह इच्छा जाहिर की है कि वो अपना प्रो रैसलिंग करियर वही से खत्म करना चाहते है, जहां से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। WWE ने रॉ और स्मैकडाउन में फर्क रखा है। जहां एक तरफ रॉ को गोल्डबर्ग मिले, तो वही स्मैकडाउन को कर्ट होकिंस। निश्चित ही स्मैकडाउन लाइव में भी एक लेजेंड वापिस आने चाहिए। सुपलेक्स सिटी की शुरुआत कर्ट एंगल ने ही की थी। कर्ट एंगल, अमेरिकन एल्फा के साथ एक स्टेबल बना रहे है और वो स्मैकडाउन रोस्टर में दिख भी रहा है। हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से पहले निश्चित ही एक बार वो ब्रैंड से जुड़ना चाहेंगे। #टैडी लॉन्ग अगर WWE इस एतेहासिक एपिसॉड़ के टाइम पर टैडी लॉन्ग नहीं आते है, तो यह काफी गलत होगा। लॉन्ग इस ब्रैंड के सबसे अच्छे जनरल मैनेजर रहे है। इस साल वो ब्रैंड स्पलिट के समय वो स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बनना चाहते थे, लेकिन स्टेफनी ने उन्हें मना कर दिया। इस हफ्ते लॉन्ग आकर नाइट के लिए टैग टीम मैच का ऐलान कर सकते है, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। लॉन्ग को ना लाना एक बड़ी गलती होगी और उस फैसले के लिए विंस मैकमैहन को अंडरटेकर से लड़ना चाहिए। #द रॉक क्या इस हफ्ते स्मैकडाउन में रॉक नज़र आ सकते है? द रॉक एक ऐसे स्टार है, जोकि कभी भी नज़र आ सकते है और यहाँ तक कि विंस मैकमैहन भी उन्हें नहीं रोकते। जिस समय स्मैकडाउन, रॉ को पछाड़ रहा था, तब रॉक ने एक अहम भूमिका निभाई थी। रॉक को इस एतेहासिक रात के लिए वापिस बुलाकर और उनके योगदान को याद किया जा सकता है। यह बात हमें नहीं भुलनी चाहिए कि रॉक हमेशा ही कंपनी के लिए बड़े स्टार रहे है। #चावो गुरेरो WWE में चावो गुरेरो की वापसी की खबर तेज़ है और इस बात को उनकी लूचा अंडरग्राउंड में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मिली हार के बाद और तूल मिली। स्मैकडाउन में आना और वहाँ पर अभी क्रूजवेट डिवीजन नहीं है और उन्हें क्रूजवेट डिवीजन को मजबूती देने के लिए लाया जा रहा है। WWE अपने आइडिया बदल सकती है और उन्हें ब्लू ब्रैंड के रोस्टर को बढ़ावा दे सकते है। इस हफ्ते उन्हें लाना बहुत ही सही रहेगा और इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। चावो को बेबीफेस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। यहाँ तक कि उनके अंकल एडी गुरेरो का स्मैकडाउन में बड़ा योगदान रहा है। #जॉन सीना जॉन सीना ने WWE में जो भी अपना नाम कमाया है, उसका ज़्यादातर हिस्सा स्मैकडाउन में ही आया है और इसलिए स्मैकडाउन से जॉन सीना का पुराना रिश्ता रहा है। मौजूदा समय में भी वो स्मैकडाउन लाइव का ही हिस्सा है। इस समय सीना शूट पर बिजी है और वो एक रात के लिए वापिस आ सकते है। लेकिन सबसे खास पल कौनसा होगा अगर रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना vs अंडरटेकर के मैच की एक झलक दी जाए। इन दोनों के बीच एक फेस ऑफ से यादगार इस खास एपिसॉड़ को और कोई नहीं बना सकता। लेखक- लेन्नर्ड, अनुवादक- मयंक मेहता