Ad
अगर WWE इस एतेहासिक एपिसॉड़ के टाइम पर टैडी लॉन्ग नहीं आते है, तो यह काफी गलत होगा। लॉन्ग इस ब्रैंड के सबसे अच्छे जनरल मैनेजर रहे है। इस साल वो ब्रैंड स्पलिट के समय वो स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बनना चाहते थे, लेकिन स्टेफनी ने उन्हें मना कर दिया। इस हफ्ते लॉन्ग आकर नाइट के लिए टैग टीम मैच का ऐलान कर सकते है, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। लॉन्ग को ना लाना एक बड़ी गलती होगी और उस फैसले के लिए विंस मैकमैहन को अंडरटेकर से लड़ना चाहिए।
Edited by Staff Editor