Ad
WWE में चावो गुरेरो की वापसी की खबर तेज़ है और इस बात को उनकी लूचा अंडरग्राउंड में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मिली हार के बाद और तूल मिली। स्मैकडाउन में आना और वहाँ पर अभी क्रूजवेट डिवीजन नहीं है और उन्हें क्रूजवेट डिवीजन को मजबूती देने के लिए लाया जा रहा है। WWE अपने आइडिया बदल सकती है और उन्हें ब्लू ब्रैंड के रोस्टर को बढ़ावा दे सकते है। इस हफ्ते उन्हें लाना बहुत ही सही रहेगा और इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। चावो को बेबीफेस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। यहाँ तक कि उनके अंकल एडी गुरेरो का स्मैकडाउन में बड़ा योगदान रहा है।
Edited by Staff Editor