4. बतिस्ता

रिपोर्ट के अनुसार बतिस्ता WWE में फुल टाइम के रूप में वापसी करना चाहते हैं, जिसमें वो 2018 के और भी हाउस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं। आपने जिस बतिस्ता तो 2014 में देखा था ये वो नहीं हैं दरअसल द एनिमल अब एक हॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं और अगले साल उनकी नई मूवी एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर आने वाली है। प्रोफेशनल रैसलिंग में बतिस्ता का शायद ये आखिरी सफर हो, क्योंकि अब वो 50 के लगभग हो चुके हैं और फिलहाल हॉलीवुड के करियर में व्यस्थ है। दरअसल वो WWE में काफी बेहतरीन सुपरस्टार थे, जिनके पास फिलहाल WWE में अपने आपको साबित करने के लिए कुछ नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक बितस्ता ग्रैंडस्टेज पर ट्रिपल एच के साथ मैच को लीड करना चाहते हैं। बहरहाल बतिस्ता के लिए रॉयल रंबल काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है WWE में अपनी वापसी करने का।