5. ईथन कार्टर 3

NXT के पूर्व रॉकी, जिन्हें डैरिक बैटमैन भी कहा जाता है, उन्होंने WWE के सफर में एक भी सकसेस हासिल नहीं की। कंपनी में अपनी काबिलियत ना दिखने की वजह से EC3 का 2013 में कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया गया। लेकिन उनके लिए ये एक ब्लेसिंग लेकर आया, जिसकी वजह से उन्हें अपने आपको TNA में जाने से पहले तैयार होने का मौका मिला। TNA में EC3 ने दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की और अपने प्रमोशन के दौरान वो सकसेसफुल रैसलर बने। रिपोर्ट के मुताबिक EC3 2018 के जनवरी महीने में TNA छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तो शायद देरी की वजह से वो WWE में वापसी कर रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में हिस्सी ना ले पाएं। EC3 अब एक प्रोफेशनल रैसलर हैं और WWE उनका कंपनी में वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं रॉयल रंबल मैच एक अच्छा मौका है उनकी वापसी के लिए। लेखक- केविन पीटर्स, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया