#4 गोल्डबर्ग की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत
WWE में गोल्डबर्ग का पहला कार्यकाल वह खुद भी याद करना नहीं चाहेंगे। लेकिन उन्हें वापस आकर उस कहानी को फिर से दोहराने का मौका मिला। जब गोल्डबर्ग WWE 2K17 के चरित्र में वापस आए, यह एक बढ़िया मार्केटिंग नीति थी और सबको लग रहा था कि WWE इस लैजेंड का इस्तेमाल कर अपनी रेटिंग बढ़ाएगी और युवा प्रतिभाओं को उभरने का मौका देगी। हैरानी की बात यह थी कि उन्हें न केवल एक प्रमुख स्थान मिला बल्कि उन्होंने ब्रॉक लैेसनर को भी पिन किया। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उन्हें टाइटल शॉट मिलेगा, जीतना तो दूर की बात थी। WWE प्रबंधन ने हमें गलत साबित किया और लंबे दौर में उन्हें ब्रॉक लैसनर को पहले से भी बड़ा स्टार बनाने के लिए उपयोग करने में कामयाब रहे।
Edited by Staff Editor