#3 वोकन मैट हार्डी
जब हार्डी बॉयज़ WWE में लौटे तो यह अपने आप में एक शानदार सरप्राइज़ था। लेकिन हर किसी के दिमाग में यह एक बात थी कि वह मैट हार्डी वी 2 (या 9?) या "ब्रोकन" मैट हार्डी बनेंगे। हालांकि उन्होंने हमें अपनी 'ब्रोकन ब्रीलियन्स' के रंगों और इशारों के साथ हमे चिढ़ाया, वहीं इस चरित्र से जुड़े मालिकी विवादों ने फैन्स की इस चरित्र को WWE में देखने की आशाओं पर भंग डाला। विन्स मैकमोहन WWE के बाहर विकसित आईपी को बढ़ावा नहीं देते लेकिन जब उन्होंने हमें इस चरित्र का "वोकन" संस्करण दिया, तो किसी क्रिसमस उपहार से कम नहीं है। उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में ब्रे वायट के होने से WWE ने एक ऐसे अजीब और रोमांचक कार्यक्रम पेश करने में कामयाबी पाई जिसे एटीट्यूड एरा के बाद शायद पहली बार देखा गया था।
Edited by Staff Editor