#2 सैमी जेन का हील टर्न
सैमी ज़ेन और केविन ओवंस के किस्मत में ही शायद एक दूसरे के साथ लड़ना था। लेकिन किसी के सोचने से पहले ही हमें सैमी ज़ेन का हील टर्न देखने मिला और हमें एक बढ़िया कैचफ्रेज भी मिला जो प्रभावशाली होने के अलावा हास्यजनक भी। डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के साथ उनके कार्यक्रम ने उन्हें स्मैकडाउन प्रोग्रामिंग का केंद्र बना दिया। इस पॉइंट पर, इन दोनों रैसलर्स की शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन की तुलना में अधिक विश्वसनीयता है। न केवल यह एक सुखद सरप्राइज़ था, लेकिन एक फैन्स के दृष्टिकोण से यह उनके अपेक्षाओं पर खरा भी उतरा।
Edited by Staff Editor