एबी द विच के कैरेक्टर में आएंगी एलेक्सा ब्लिस
ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि WWE में एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर धीरे-धीरे बदल रहा है। स्मैकडाउन में गुस्से में आकर निकी क्रॉस के कप को तोड़ने की बात करें या फिर ब्लिस की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में।
WWE लगातार इस बात के संकेत दे रही है कि एलेक्सा पेबैक में एबी द विच के रूप में नजर आ सकती हैं। इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटकाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर अगर रोमन रेंस को हार भी मिलती है तो भी उन्हें ताकतवर दिखाया जा सकेगा।
रिक फ्लेयर वापसी कर रैंडी ऑर्टन की हार का कारण बनेंगे
कुछ हफ्ते पहले तक रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन दोस्त हुआ करते थे। लेकिन रॉ के एक एपिसोड में 'लैजेंड किलर' ने पूर्व WWE चैंपियन पर हमला कर दिया था। उसी अटैक का बदला लेने रिक फ्लेयर पेबैक में वापस आ सकते हैं, जिससे कीथ ली को अपने पहले मैच में जीत मिल सके।
लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि WWE इस समय कश्मकश में है क्योंकि रैंडी और कीथ ली, दोनों को ताकतवर दिखाया जाना जरूरी है। इसलिए बाहरी दखल से WWE इस मैच को दिलचस्प बना सकेगी और दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर भी दिखा सकेगी।