इस रविवार दिसंबर 18 को WWE साल का आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक: एंड ऑफ द लाइन लेकर आ रही है। फैंस को इस पीपीवी का इंतज़ार काफी समय से है, क्योंकि इसका बिल्ड अप सर्वाइवर सीरीज के एक दम बाद शुरू कर दिया था। हालांकि शो के राइटर्स की आलोचना जरूर हुई, क्योंकि वो पीपीवी के लिए फैंस में उतनी दिलचस्पी पैदा नहीं कर पाए, जितनी कि स्मैकडाउन लाइव के TLC पे-पर-व्यू के लिए हुई थी। दोनों ही ब्रैंड्स एक दूसरे के खिलाफ बेहतर रेटिंग्स के लिए लड़ रहे हैं और साथ ही में कौन सा ब्रैंड सफल पे-पर-व्यू लेकर आएगा। रॉ के पे-पर-व्यू में कुछ भी अलग देखने को नहीं मिल रहा है, इसलिए हर मायने स्मैकडाउन लाइव रेड ब्रैंड से आगे ही नज़र आ रहा है। साल के आखिरी पे-पर-व्यू में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होना चाहिए, ताकि फैंस को अगली रात मंडे नाइट रॉ से जुडने का मन करें।कौनसी चीजें पे-पर-व्यू को रोमांचक बना सकती है? आइए नज़र डालते है उन्हीं चीजों पर जो फैंस रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में जरूर देखना चाहेंगे। 5- फिन बैलर की वापसी जब से फिन बैलर WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद चोट की वजह से WWE प्रोग्रामिंग से दूर है और उसके बाद से यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौजूदा चैम्पियन केविन ओवंस टाइटल को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफ़ेंड कर रहे हैं। बैलर की चोट की वजह से WWE को बेल्ट के लिए सारे प्लान बदलने पड़े, क्योंकि पहले कंपनी का प्लान रॉलिंस और बैलर की फिउड का था, जोकि नहीं हो पाई। इसलिए WWE ने रॉलिंस को फेस बनाया और उन्हें ओवंस के साथ फिउड में लेकर आई। बैलर इस समय रिंग में वापिस आने के लिए तड़प रहे होंगे। उनकी वापसी को देखते हुए उनका अभी आना काफी जल्दी होगा। हालांकि वो इस रविवार को आकर इस बात का ऐलान कर सकते है कि अगले साले होने वाले रॉयल रंबल मैच में वो भी हिस्सा लेंगे। यहाँ तक कि वो इस बात का ऐलान केविन ओवंस के सामने कर सकते हैं। क्योंकि WWE फ्यूचर में उनके और ओवंस की फिउड भी कराना चाहेंगी। निश्चित ही उनके आने से फैंस को काफी खुशी होगी। 4- ब्रॉक लैसनर का मेन इवेंट में आकर कहर बरपाना बदले से अच्छी चीज और कोई नहीं होती। लेकिन ब्रॉक लैसनर न सिर्फ बदला लेने के लिए तड़प रहे होंगे, बल्कि वो के बार फिर अपनी डोमिनेंस WWE रिंग में साबित करना चाहेंगे। सर्वाइवर सीरीज में द बीस्ट को गोल्डबर्ग ने 86 सेकंड में हरा दिया था। हालांकि उस मैच की बहुत आलोचना हुआ थी कि बीस्ट को इतनी आसानी से नहीं हराना चाहिए था, लेकिन इससे फैंस को यह जरूर पता चल गया कि यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है। लैसनर को अब सब कुछ भुलाकर एक नई शुरुआत करनी होगी और सबको दिखाना होगा की वो अभी भी रिंग के अंदर सबसे बड़ी डोमिनेंट रैसलर है। वो पूरे रॉ के सेट को तबाह कर सकते है और उन रैसलर्स का क्या हाल होगा, जो उस समय रिंग के अंदर होंगे। वो टैग टीम या फिर क्रूजवेट चैंपियनशिप मैच में नज़र आ सकते है। हालांकि उनके आने के लिए सही समय शो का मेन इवेंट मैच ही होगा। मेन इवेंट में आने का मतलब यह नहीं कि उनका केविन ओवंस या फिर रोमन रेंस के साथ पंगा है, बल्कि अगर उन्हें मैनेजमेंट को हिलाना है, तो उन्हें मेन इवेंट में ही दखल देना होगा। 3- शिनसूके नाकामूरा का केविन ओवंस को कंफ्रंट करना और उसके बाद नाकामूरा की स्पेशल अनाउंसमेंट हाल ही में NXT चैंपियनशिप को दोबारा जीतकर निश्चित ही शिनसूके नाकामूरा ब्रैंड के सबसे महत्वपूर्ण मेम्बर ही हैं। उन्होंने NXT को मार्च महीने में जॉइन किया था और जल्द ही वो रोस्टर के बड़े स्टार बन गए। उन्होंने ब्रुकलिन में हुए NXT टेकओवर में समाओ जो का सामना किया, जहां उन्होंने चैम्पियन को मात दी और वो NXT चैम्पियन बनने वाले वो पहले जापानी बने। जब टोरोंटो में हुए NXT टेकओवर में ओव समाओ जो से हारे, तब सभी को लगा कि NXT में उनका सफर खत्म हो गया है। हालांकि उन्होंने जापान में इस टाइटल को दोबारा जीतकर सबको झूठा साबित किया। रोडब्लॉक में नाकामूरा के आने से यह सवाल जरूर उठेगा कि वो क्यों आए है? NXT चैंपियनशिप के साथ आते हुए नाकामूरा रोस्टर में अपने डैब्यू के बारे में बात कर सकते है। वो इस बात का ऐलान कर सकते है कि वो भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। वो यह सब मेन इवेंट मैच में दखल देते हुए कर सकते है। 2- समाओ जो का मेन इवेंट में आना और केविन ओवंस की मदद करना समाओ जो WWE के सबसे टैलेंटिड सुपरस्टार्स में से एक है। 16 साल के अपने लंबे करियर में उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर, TNA और NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उन्होंने इस बीच एजे स्टाइल्स , कर्ट एंगल से लेकर सीएम पंक तक के साथ रैसल किया है और पूरी दुनिया में खूब इज्ज़त कमाई है। जो को कुछ अलग करना था, इसलिए उन्होंने TNA को छोड़ने का मन बनाया, जहां उन्होंने लगभग चीज पर कब्जा किया। उसके बाद उन्होंने जल्द ही WWE को जॉइन कर लिया। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में आकर जो अगर केविन ओवंस की मदद करते है, तो उससे ज्यादा बड़ा सरप्राइज़ और कोई नहीं हो सकता। फैंस को अगर याद हो, तो NXT में इन दोनों के बीच कभी भी मैच देखने को नहीं मिला। जो क्राउड़ से आते हुए यूनिवर्सल चैम्पियन की मदद कर सकते हैं। इसके पीछे का एक ही कारण हो सकता है कि केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती लगभग टूट चुकी है और समाओ के आने से उनकी दोस्ती में और मसाला जुड़ जाएगा। इसी के साथ जो की मेन रोस्टर में एंट्री हो जाएगी और वो रॉ के साथ भी जुड़ जाएंगे। 1- गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का आमने सामने आना पहले हमने बताया था कि लैसनर मेन इवेंट में दखल देते हुए तबाही मचा सकते है और वो उनके आत्मविश्वास के लिए भी अच्छा होगा। इससे लैसनर को मौका मिलेगा, गोल्डबर्ग को कंफ्रंट करने का और यह कहने का कि उनकी जीत सिर्फ तुक्का थी। फैंस रॉयल रंबल में एक दूसरे को आमने सामने देखने के लिए उत्साहित है और उसी के बिल्डअप को देखते हुए लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग की जीत का मज़ाक बना सकते हैं। लैसनर हीट पैदा करने के लिए गोल्डबर्ग के ऊपर पर्सनल कमेन्ट कर सकते है और उस लड़ाई में उनकी बीवी को भी ला सकते है। गुस्से वाले लोग गलती कर देते है और लैसनर यहीं चाहेंगे कि गोल्डबर्ग के साथ भी ऐसा ही हो। उसी वक़्त गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज सकता है और वो बाहर आ सकते है। क्या वो दोनों लड़ेंगे? जब यह मोंस्टर आमने सामने होंगे, तो कुछ भी हो सकता है।