जब से फिन बैलर WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद चोट की वजह से WWE प्रोग्रामिंग से दूर है और उसके बाद से यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौजूदा चैम्पियन केविन ओवंस टाइटल को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफ़ेंड कर रहे हैं। बैलर की चोट की वजह से WWE को बेल्ट के लिए सारे प्लान बदलने पड़े, क्योंकि पहले कंपनी का प्लान रॉलिंस और बैलर की फिउड का था, जोकि नहीं हो पाई। इसलिए WWE ने रॉलिंस को फेस बनाया और उन्हें ओवंस के साथ फिउड में लेकर आई। बैलर इस समय रिंग में वापिस आने के लिए तड़प रहे होंगे। उनकी वापसी को देखते हुए उनका अभी आना काफी जल्दी होगा। हालांकि वो इस रविवार को आकर इस बात का ऐलान कर सकते है कि अगले साले होने वाले रॉयल रंबल मैच में वो भी हिस्सा लेंगे। यहाँ तक कि वो इस बात का ऐलान केविन ओवंस के सामने कर सकते हैं। क्योंकि WWE फ्यूचर में उनके और ओवंस की फिउड भी कराना चाहेंगी। निश्चित ही उनके आने से फैंस को काफी खुशी होगी।