बदले से अच्छी चीज और कोई नहीं होती। लेकिन ब्रॉक लैसनर न सिर्फ बदला लेने के लिए तड़प रहे होंगे, बल्कि वो के बार फिर अपनी डोमिनेंस WWE रिंग में साबित करना चाहेंगे। सर्वाइवर सीरीज में द बीस्ट को गोल्डबर्ग ने 86 सेकंड में हरा दिया था। हालांकि उस मैच की बहुत आलोचना हुआ थी कि बीस्ट को इतनी आसानी से नहीं हराना चाहिए था, लेकिन इससे फैंस को यह जरूर पता चल गया कि यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है। लैसनर को अब सब कुछ भुलाकर एक नई शुरुआत करनी होगी और सबको दिखाना होगा की वो अभी भी रिंग के अंदर सबसे बड़ी डोमिनेंट रैसलर है। वो पूरे रॉ के सेट को तबाह कर सकते है और उन रैसलर्स का क्या हाल होगा, जो उस समय रिंग के अंदर होंगे। वो टैग टीम या फिर क्रूजवेट चैंपियनशिप मैच में नज़र आ सकते है। हालांकि उनके आने के लिए सही समय शो का मेन इवेंट मैच ही होगा। मेन इवेंट में आने का मतलब यह नहीं कि उनका केविन ओवंस या फिर रोमन रेंस के साथ पंगा है, बल्कि अगर उन्हें मैनेजमेंट को हिलाना है, तो उन्हें मेन इवेंट में ही दखल देना होगा।