समाओ जो WWE के सबसे टैलेंटिड सुपरस्टार्स में से एक है। 16 साल के अपने लंबे करियर में उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर, TNA और NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उन्होंने इस बीच एजे स्टाइल्स , कर्ट एंगल से लेकर सीएम पंक तक के साथ रैसल किया है और पूरी दुनिया में खूब इज्ज़त कमाई है। जो को कुछ अलग करना था, इसलिए उन्होंने TNA को छोड़ने का मन बनाया, जहां उन्होंने लगभग चीज पर कब्जा किया। उसके बाद उन्होंने जल्द ही WWE को जॉइन कर लिया। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में आकर जो अगर केविन ओवंस की मदद करते है, तो उससे ज्यादा बड़ा सरप्राइज़ और कोई नहीं हो सकता। फैंस को अगर याद हो, तो NXT में इन दोनों के बीच कभी भी मैच देखने को नहीं मिला। जो क्राउड़ से आते हुए यूनिवर्सल चैम्पियन की मदद कर सकते हैं। इसके पीछे का एक ही कारण हो सकता है कि केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती लगभग टूट चुकी है और समाओ के आने से उनकी दोस्ती में और मसाला जुड़ जाएगा। इसी के साथ जो की मेन रोस्टर में एंट्री हो जाएगी और वो रॉ के साथ भी जुड़ जाएंगे।