पहले हमने बताया था कि लैसनर मेन इवेंट में दखल देते हुए तबाही मचा सकते है और वो उनके आत्मविश्वास के लिए भी अच्छा होगा। इससे लैसनर को मौका मिलेगा, गोल्डबर्ग को कंफ्रंट करने का और यह कहने का कि उनकी जीत सिर्फ तुक्का थी। फैंस रॉयल रंबल में एक दूसरे को आमने सामने देखने के लिए उत्साहित है और उसी के बिल्डअप को देखते हुए लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग की जीत का मज़ाक बना सकते हैं। लैसनर हीट पैदा करने के लिए गोल्डबर्ग के ऊपर पर्सनल कमेन्ट कर सकते है और उस लड़ाई में उनकी बीवी को भी ला सकते है। गुस्से वाले लोग गलती कर देते है और लैसनर यहीं चाहेंगे कि गोल्डबर्ग के साथ भी ऐसा ही हो। उसी वक़्त गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज सकता है और वो बाहर आ सकते है। क्या वो दोनों लड़ेंगे? जब यह मोंस्टर आमने सामने होंगे, तो कुछ भी हो सकता है।