WWE SmackDown में बड़ा हील टर्न
हैवी मशीनरी से अब ओटिस बाहर हो गए है। उनके दोस्त ने उन्हें धोखा दे दिया था। चैड गेबल इस बार शो में हील टर्न लेकर ओटिस को चुनौती दे सकते हैं। टकर को इसलिए भी अलग किया गया क्योंकि वो कुछ कर नहीं रहे थे। ओटिस स्मैकडाउन में है और उन्हें एक टैग टीम पार्टनर की जरूरत पड़ेगी। अगर चैड गेबल हील टर्न लेते हैं तो फिर ओटिस के लिए भी आगे के रास्ते खुल जाएंगे। एक अच्छी स्टोरीलाइन आगे के लिए यहां से नजर आ सकती है।
Edited by PANKAJ