WWE SmackDown में नटालिया लेंगी बिली के खिलाफ टर्न
नटालिया और बिली के की जोड़ी काफी अजीब इस समय है। शायद SmackDown इतिहास में इस तरह की ऑड जोड़ी पहले नहीं बनी थी। पिछले हफ्ते इस बात का खुलासा हुआ था। सभी को पता है कि डॉल्फ जिगलर जिस तरह का रोल प्ले करते हैं वैसा ही कुछ नटालिया भी विमेंस डिवीजन में करती हैं। यंग टैलेंट के साथ वो इस समय काम कर रही हैं। इससे उन्हें फायदा हो रहा है।
क्या इस हफ्ते बिली के खिलाफ नटालिया का टर्न देखने को मिलेगा। ये चीजें इस बार हो भी सकती है। इससे दोनों को आगे के लिए फायदा होगा। खासतौर पर बिली को यहां से पुश मिल सकता है। नटालिया ये काम अच्छे कर सकती हैं।
Edited by PANKAJ