नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस
इस हफ्ते बड़ा मैच शो में होने वाला है। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस बार टैग टीम चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस बार हमें नए चैंपियंस भी देखने को मिल सकते हैं। इस समय टाइटल को स्विच करने का आइडिया भी अच्छा रहेगा। यहां से फ्यूड फिर कुछ महीनों तक आगे जारी रह सकती हैं। दोनों ब्रांड्स में इस समय टैग टीम्स की काफी कमी हो रही है। अगर यहां पर टाइटल में बदलाव होता है तो फिर आगे जाकर स्टोरीलाइन अच्छी चल सकती है।
Edited by PANKAJ