स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड रहने वाला है। WWE ने पहले ही इस एपिसोड के लिए बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। WrestleMania के कुछ मुकाबले SmackDown के अगले एपिसोड में देखने को मिलेंगे।BREAKING NEWS:Per @ScrapDaddyAP, next week we'll see a special #WrestleMania edition of SmackDown on FOX with the 'Andre The Giant Memorial Battle Royal', a Fatal 4-Way for the SmackDown Tag Titles, and we'll hear from @WWERomanReigns, @EdgeRatedR, & @WWEDanielBryan! pic.twitter.com/yYWM556N5E— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 1, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैअगर WWE को SmackDown के अगले एपिसोड को खास और बेहतर बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे SmackDown की रेटिंग्स बढ़ेगी। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे को SmackDown के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- SmackDown में कोई सरप्राइजिंग सुपरस्टार बैटल रॉयल मैच जीत जाएंLet’s be honest:Jey Uso deserves to win the Andre The Giant Memorial Battle RoyalThe dude has been on FIRE since last summer pic.twitter.com/7F8sRejLVN— MuscleManMalcolm (@MalcolmMuscle) April 6, 2021SmackDown के एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच देखने को मिलने वाला है। काफी सालों से WWE इसका आयोजन कर रहा है। अब इसकी एक बार फिर वापसी होगी। WrestleMania के बजाय इसे SmackDown में बुक किया जाएगा। अबतक अकीरा टोजावा, एंजल गार्जा, सेड्रिक एलेक्जेंडर, ड्रू गुलक, इलायस, एरिक, ग्रेन मेटालिक, हम्बर्टो कारिलो, जैक्सन राइकर, जे उसो, कलिस्टो, किंग कॉर्बिन, लिंस डोराडो, मेस, मर्फी, मुस्तफा अली, रिकोशे, शेल्टन बेंजामिन, शिंस्के नाकामुरा, स्लैपजैक, टी-बार और टकर के नाम की घोषणा हो गई है।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैइस मैच में किसी एक सुपरस्टार्स की जीत होने वाली हैं। WWE ने पास कई सारे अच्छे विकल्प मौजूद है। इसके बावजूद जे उसो, शिंस्के नाकामुरा, अली और किंग कॉर्बिन में से किसी एक सुपरस्टार को जीत मिल सकती हैं। अगर इस मैच में कोई अन्य सुपरस्टार्स जीत दर्ज करता है और इन सभी सुपरस्टार को बाहर करता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।