इस शुक्रवार को जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच होने वाला है। इस इवेंट में स्टैक्ड कार्ड और अब तक का सबसे बड़ा रॉयल रम्बल मैच होगा, जिसमें 50 पूर्व और वर्तमान रैसलर्स शामिल होंगे।
इस मुकाबलें में चूंकि कोई विमेंस मैच नहीं होने वाला है तो विमेंस टाइटल्स को छोड़कर सभी मेन रोस्टर टाइटल्स डिफेंड किया जाएगा। आइए बात करते कुछ सरप्राइजेज की जो हमें इस इवेंट में देखने को मिल सकती हैं।
#5 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप वापस जीतेंगे जिंदर महल
1 / 5
NEXT
Published 27 Apr 2018, 12:58 IST