5 चौंकाने वाली चीज़ें जो हमें Greatest Royal Rumble में देखने को मिल सकती हैं

इस शुक्रवार को जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच होने वाला है। इस इवेंट में स्टैक्ड कार्ड और अब तक का सबसे बड़ा रॉयल रम्बल मैच होगा, जिसमें 50 पूर्व और वर्तमान रैसलर्स शामिल होंगे। इस मुकाबलें में चूंकि कोई विमेंस मैच नहीं होने वाला है तो विमेंस टाइटल्स को छोड़कर सभी मेन रोस्टर टाइटल्स डिफेंड किया जाएगा। आइए बात करते कुछ सरप्राइजेज की जो हमें इस इवेंट में देखने को मिल सकती हैं।

#5 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप वापस जीतेंगे जिंदर महल

असल में जिंदर महल का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना उतना आश्चर्यजनक नहीं है जितना आप सोच रहे हैं। यह पूरी तरह से कंपनी पर निर्भर करता है कि वो जिंदर को उनके कॉन्टिनेंट में यूएस टाइटल का विजेता बनाती है या रॉ पर वापस लाती है। अगर जिंदर महल यूएस टाइटल के विजेता बनने में सफल रहते हैं तो आईसी टाइटल स्मैकडाउन की तरफ बढ़ चलेगा।

#4 अधिक से अधिक दिग्गजों की वापसी

इस मुकाबले में 50 से ज्यादा रैसलर्स शामिल होने वाले हैं और कंपनी ने पहले ही द ग्रेट खली और रे मिस्टीरियो समेत कई दिग्गजों की वापसी का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में शेन मैकमैहन जैसे पार्ट टाइमर भी भाग लेंगे। हम कई सुपरस्टार्स को जेद्दाह में केवल एक रात के लिए वापस आते देख सकते हैं ? रिटायरमेंट के बाद मार्क हेनरी की वापसी को देखते है यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉन माइकल्स और जैफ़ जैर्रेट जैसे कई दिग्गज भी इस इवेंट में दिखाई दे सकते हैं।

#3 मिज जीतेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

इस वक्त मिज एक शानदार पोजीशन में हैं। वे ब्लू ब्रांड की सबसे बड़ी फिउड में शामिल हैं, हालांकि इसकी शुरुआत अभी नहीं हुई है। ब्रायन के साथ फिउड उनको स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में शामिल करा सकती है, लेकिन इस हफ्ते यह भी खबर आई थी कि मिज जेद्दाह में इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीत सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस फिउड का एक शानदार पहलु होगा, क्योंकि ब्रायन इस टाइटल को जीतने की कोशिश करेंगे जो वे कभी नहीं हारे हैं।

#2 डैनियल ब्रायन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीतेंगे

शुक्रवार को होने वाले इस इस शो का सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच जीतेगा ? क्या WWE वापसी कर रहे किसी सुपरस्टार या किसी पार्ट टाइमर को जीतने का मौक़ा देगा ? डैनियल ब्रायन एक ऐसा नाम है जिन्हें ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में जिताकर WWE टॉप टियर स्टार बनाना चाहेगी।

#1 ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करेंगे

यह इस रात की चकित कर देने वाले घटनाओं में से एक होगी, सभी लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जेद्दाह से रोमन यह खिताब जीतकर वापस आयेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। क्या विन्स एक बार फिर ब्रॉक को जीताकर हमें भटकाएंगे ? यह काफी हद तक संभव है। लेखक - प्रतय घोष, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications