#1 ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करेंगे
यह इस रात की चकित कर देने वाले घटनाओं में से एक होगी, सभी लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जेद्दाह से रोमन यह खिताब जीतकर वापस आयेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। क्या विन्स एक बार फिर ब्रॉक को जीताकर हमें भटकाएंगे ? यह काफी हद तक संभव है। लेखक - प्रतय घोष, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor