#4 EC3 रिंगसाइड पर दिखाई देंगे ?
हमने आपको हाल ही में बताया था कि EC3 Royal Rumble के दिन होने वाले एक इवेंट से अपना नाम हटा लिया है। इसके बाद हमने यह भी लिखा था कि उन्हें परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया है। ऐसा लग रहा है कि EC3 का WWE में आना तय है। इस IMPACT रैसलिंग का WWE में आकर शीर्ष पर पहुंचने में अब सिर्फ कुछ ही समय की बात है। हालांकि Royal Rumble उनके डेब्यू के लिए उपयुक्त स्थान नहीं होगा क्योंकि वह एजे स्टाइल्स जितने प्रसिद्ध रैसलर नहीं है। जो EC3 से और IMPACT रैसलिंग में उनके काम से वाकिफ नहीं हैं, उन्हें EC3 के WWE रन के बारे में जरूर याद होगा, जहां वह डेरिक बैटमैन के नाम से जाने जाते थे। IMPACT रैसलिंग में उनके कई यादगार रन है और जहां हाल ही में वह IMPACT ग्रैंड चैंपियन थे।
Edited by Staff Editor