WWE एक्सट्रीम रूल्स नजदीक आ रहा है और इसे देखकर हम कह सकते हैं कि ये एक दिलचस्प पे पर व्यू होगा। इसके मैच कार्ड देखकर आप कह सकते हैं कि शो कितना रोमांचक होगा। टैग टीम ख़िताब के लिए हार्डी बोयज़ का सामना शेमस और सिजेरो से स्टील केज मैच में होगा। विमेंस चैंपिनशिप के लिये एलैक्सा ब्लिस का सामना बेली से पोल मैच में होगा। इसके अलावा सबसे मुख्य आकर्षण यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर चुनने के लिए होने वाला फैटल 5 वे मैच। WWE का रोमांच तब बढ़ जाता है जब आप किसी मैच का अनुमान न लगा पाएं। ये मुकाबला भी कई अलग अलग दिशा में बढ़ सकता है। ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने वाले रैसलर्स के बीच कड़ी टक्कर होगी। हालांकि यहां पर फिन बैलर और रोमन रेन्स के जीतने की काफी संभावना है। इसका विजेता हमे चौंका सकता है, लेकिन उसके अलावा और भी कई चौंकाने वाले लम्हें हमे देखने मिल सकते हैं। ये रही 5 बातें जो हमे एक्सट्रीम रूल्स पर हैरान कर सकती है:
#5 रोमन रेन्स आक्रमक हो जाएंगे
इस मैच में हथियार इस्तेमाल करने वाले स्टार्स बेहद कम हैं। मैच एक्सट्रीम रूल्स पर हो रहा है और ये नो डिस क्वालिफिकेशन मैच होगा। इसलिए यहां पर हम समोआ जो द्वारा स्टील चेयर इस्तेमाल करते देख सकते हैं। लेकिन अगर उसके अलावा कोई दूसरा स्टार हथियार इस्तेमाल करे तो हैरानी होगी। मैच में सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर और रोमन रेन्स फेस की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन हमने इसके पहले रोमन का बुरा रूप देखा है और उसकी संभावना को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते। WWE के दर्शक इस तरह के कुछ होने की उम्मीद लगाकर बैठे होंगे। इसके पहले भी कई बार रोमन रेन्स ने अपना हील रूप हमे दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने कई हथियारों का इस्तेमाल भी किया है और एक्सट्रीम रूल्स पर ब्रे वायट या समोआ जो के खिलाफ उन्हें हथियार का इस्तेमाल करते देख हैरानी नहीं होनी चाहिए। #4 ट्रिपल एच का दखल इस तरह के दखल कई बार देखे जा चुके हैं लेकिन यहां पर ट्रिपल एच को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। किंग ऑफ किंग्स ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए हो रहे फैटल फोर वे मैच में दखल देते हुए पहले रॉलिन्स के हाथों रेन्स को बाहर करवाया और फिर रॉलिन्स पर टर्न होते हुए केविन ओवन्स के जीतने में मदद की। इस बार हो रहे फैटल 5 वे मैच में ट्रिपल एच के चहिते समोआ जो भी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि जो को किसी की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो समोआ की मदद करने नहीं आएंगे। यहां पर समास्या ये है कि इसके बाद स्टोरीलाइन को आगे कैसा बढ़ाया जाएगा। वापस कहानी को दोहराई तो नहीं जा सकती। इससे शायद ट्रिपल एच कल समरस्लैम पर उनका दूसरा मैच मिल जाये। देखना दिलचस्प होगा कि उनका मुकाबला किस के साथ होता है। #3 गैलोज़ और एंडरसन फिन बैलर की जीत में मदद करेंगे क्या ऐसा करने के किये ये सही समय है? WWE के शो पर बुलेट क्लब के कई पूर्व सदस्य हैं और उन्हें एक साथ लाये बिना कंपनी आगे कैसे बढ़ सकती है। खासकर तब जब फिन बैलर को मुख्य रॉस्टर पर आएं हुए एक साल से अधिक हो गया। शो पर तीनों जल्द ही इक्कठा होंगे। एक्सट्रीम रूल्स पर गैलोज़ और एंडरसन फिन बैलर की मदद करने आ सकते हैं। इसके बाद तीनों इकठ्ठा हो सकते हैं। ये बैलर का हील टर्न होगा जो भविष्य में कभी न कभी होना ही है। बैलर एक बेहतरीन हील हैं और अपनी टीम को ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं। इससे वो लैसनर से उनका ख़िताब छीनने में भी कामयाब हो सकते हैं। इस रविवार को WWE के कई दर्शक ऐसा होते देखना चाहते हैं। वहीं बैलर को टॉप बेबीफेस से टर्न करते हुए हील करना भी फायेदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा ही कुछ कंपनी ने एजे स्टाइल्स के साथ भी किया था। #2 ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेन्स पर हमला कर सकते हैं एक्सट्रीम रूल्स के पहले दो बात तो साफ है। पहला की रोमन रेन्स के पास इसे जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। उन्हें बड़ा पुश मिलते रहा है और उम्मीद है कि वो आगे भी जारी रहेगा। दूसरी बात की यहां पर रेन्स को इसे जीतना नहीं चाहिए, क्योंकि अभी उन्हें ब्रॉक लैसनर से नहीं भिड़ना। उनकी भिड़ंत लैसनर से रैसलमेनिया 34 पर तय की जा चुकी है। इसलिए फिलहाल यहां पर रोमन रेन्स को मैच हारना पड़ेगा। लेकिन फिर WWE रोमन को कमज़ोर भी नहीं दिखा सकती। इसलिए यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री की जा सकती है। दो हफ्ते पहले उनकी सर्जरी हुई थी और कंपनी के अनुसार वो 6 महीनों के लिए बाहर हैं। लेकिन वो 4 से 6 हफ्तों में वापस लौट आएंगे। वो मैच लड़ने के लिए भले ही तैयार न हों, लेकिन वो रोमन रेन्स पर हमला ज़रूर कर सकते हैं। स्ट्रोमैन सभी को हैरान करते हुए वापसी कर रोमन रेन्स पर हमला करना शुरू कर सकते हैं, इससे कंपनी के दोनों काम हो जाएंगे। #1 ब्रॉक लैसनर का दखल और फिन बैलर की मदद पॉल हेमन ने सामने आकर फिन बैलर से कहा कि वो उनके जीतने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि लैसनर बनाम फिन बैलर का मैच आगे बढ़ सके। लैसनर की ओर से हेमन ने बैलर को शुभकामनाएं दी जिसपर बैलर ने कहा कि वो फैटल 5 वे जीतके बाद लैसनर को हराकर यूनिवर्सल ख़िताब हासिल करेंगे। ब्रॉक लैसनर को इस तरह का संदेश देने के बाद लैसनर चाहेंगे कि वो खुद तैकर बैलर को बता सकें कि उनका सामना किस बीस्ट से होने जा रहा है। यहां पर लैसनर का दखल आग में घी का काम कर सकता है, क्योंकि बैलर को मैच जीतने के लिए ब्रॉक के मदद की कोई ज़रूरत नहीं है। रविवार को ब्रॉक लैसनर के एरीना में होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगर वो होते हैं तो मुकाबले को दिलचस्प ज़रूर बना देंगे।