इस तरह के दखल कई बार देखे जा चुके हैं लेकिन यहां पर ट्रिपल एच को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। किंग ऑफ किंग्स ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए हो रहे फैटल फोर वे मैच में दखल देते हुए पहले रॉलिन्स के हाथों रेन्स को बाहर करवाया और फिर रॉलिन्स पर टर्न होते हुए केविन ओवन्स के जीतने में मदद की। इस बार हो रहे फैटल 5 वे मैच में ट्रिपल एच के चहिते समोआ जो भी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि जो को किसी की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो समोआ की मदद करने नहीं आएंगे। यहां पर समास्या ये है कि इसके बाद स्टोरीलाइन को आगे कैसा बढ़ाया जाएगा। वापस कहानी को दोहराई तो नहीं जा सकती। इससे शायद ट्रिपल एच कल समरस्लैम पर उनका दूसरा मैच मिल जाये। देखना दिलचस्प होगा कि उनका मुकाबला किस के साथ होता है।