एक्सट्रीम रूल्स के पहले दो बात तो साफ है। पहला की रोमन रेन्स के पास इसे जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। उन्हें बड़ा पुश मिलते रहा है और उम्मीद है कि वो आगे भी जारी रहेगा। दूसरी बात की यहां पर रेन्स को इसे जीतना नहीं चाहिए, क्योंकि अभी उन्हें ब्रॉक लैसनर से नहीं भिड़ना। उनकी भिड़ंत लैसनर से रैसलमेनिया 34 पर तय की जा चुकी है। इसलिए फिलहाल यहां पर रोमन रेन्स को मैच हारना पड़ेगा। लेकिन फिर WWE रोमन को कमज़ोर भी नहीं दिखा सकती। इसलिए यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री की जा सकती है। दो हफ्ते पहले उनकी सर्जरी हुई थी और कंपनी के अनुसार वो 6 महीनों के लिए बाहर हैं। लेकिन वो 4 से 6 हफ्तों में वापस लौट आएंगे। वो मैच लड़ने के लिए भले ही तैयार न हों, लेकिन वो रोमन रेन्स पर हमला ज़रूर कर सकते हैं। स्ट्रोमैन सभी को हैरान करते हुए वापसी कर रोमन रेन्स पर हमला करना शुरू कर सकते हैं, इससे कंपनी के दोनों काम हो जाएंगे।