एक्सट्रीम रूल्स एक ऐसा शो है, जो भले ही WWE का इस साल का सबसे अच्छा शो ना रहा हो लेकिन उसकी वजह से इस हफ्ते रॉ में हमें कुछ बेहद ज़बरदस्त चीज़ें देखने को मिलेंगी। ये वो चीज़ें हैं जो संभावित हैं, और ये हो सकती हैं, और नहीं भी। एक अनुमान के आधार पर ये चीज़ें शो को अच्छा बना सकती हैं और साथ ही समरस्लैम का मज़ा भी अच्छा कर सकती हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो इस हफ्ते रॉ में हो सकती हैं:
5. बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हो सकता है
बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच का एक्सट्रीम रूल्स में हुआ मैच एक तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक #1 कन्टेंडर मैच था और इसमें सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात तो तब हुई जब बॉबी ने रोमन को क्लीन तरीके से हरा दिया। इनके बीच हुए मैच को जीतने के बाद, अगर इस हफ्ते रॉ में लैसनर आते हैं और उन्हें लैश्ले कंफ्रन्ट करें तो कैसा रहेगा? ये सोचिए कि जब रोमन और बॉबी को अलग करने के लिए पूरे लाकर रूम को आना पड़ा था तो इनके बीच मैच को लेकर उत्साहित फैंस के बीच अगर ये रॉ में लड़ने लगे तो क्या होगा?
4. कर्ट एंगल यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन लें
ब्रॉक लैसनर को WWE रिंग में देखे हुए एक दौर गुज़र चुका है और इस बात की वजह से एक्सट्रीम रूल्स में कर्ट एंगल ने बैकस्टेज से ये घोषणा की कि लैसनर या तो रॉ में आएं या फिर अपने घर से ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर कुछ स्पष्ट बात करें, और अगर वो दोनों में से कुछ नहीं करते हैं तो टाइटल उनसे ले लिया जाएगा। अगर वाकई लैसनर कोई फैसला नहीं करते तो क्या उनसे टाइटल लेकर कंपनी समरस्लैम में एक मैच करवा सकती है जिसके विजेता को नया यूनिवर्सल चैंपियन कहा जाएगा? वैसे एक फुल टाइम चैंपियन, पार्ट टाइम से तो अच्छा ही होगा।
3. रिवाइवल, बी टीम को हरा देती है
बी टीम का रॉ टैग टीम चैंपियन बनना सबको चौंका गया था लेकिन क्या हो अगर वो सिर्फ कुछ समय के लिए ही चैंपियन हों। हम सबने पिछले हफ्ते रॉ में रिवाइवल को टैग टीम मैच देखते हुए देखा था, और अगर उसको ध्यान से समझा जाए तो वो बी टीम को इस हफ्ते चैलेंज करके उनसे टाइटल जीत सकते हैं। इसकी वजह से समरस्लैम में हमें एक टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है।
2. जेसन जॉर्डन रॉ में वापसी करते हैं
जेसन जॉर्डन अब ठीक हैं और ये बहुत जल्द ही रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। अगर वो चाहें वो चैड गेबल के साथ एक फिउड कर सकते हैं, या फिर अपने ऑनस्क्रीन पिता कर्ट एंगल के साथ भी। उनको उस समय चोट लग गयी थी जब उन्हें काफी बड़ा पुश मिलने वाला था, और अब अगर वो वापसी करते हैं तो उन्हें वो मौके दोबारा मिल सकते हैं। क्या पता वो और बेहतर मौके पा जाएं?
1. हल्क होगन नए जनरल मैनेजर बन जाएं
एक्सट्रीम रूल्स में कुछ बेहद अजीब चीज़ें हुईं, जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को केज से नीचे फेंक दिया, राउजी ने अपने सस्पेंशन के नियम तोड़े और यूनिवर्सल चैंपियन तो एक लम्बे अरसे से शो में नहीं दिखे। क्या हो अगर स्टैफनी मैकमैहन इसकी वजह से कर्ट एंगल को नौकरी से निकाल दें और उनकी जगह पर आए एक्सट्रीम रूल्स में हॉल ऑफ फेम में दोबारा जगह बनाने वाले हल्क होगन? ये एक बेहद अच्छा मौका और तरीका होगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला