3. रिवाइवल, बी टीम को हरा देती है
बी टीम का रॉ टैग टीम चैंपियन बनना सबको चौंका गया था लेकिन क्या हो अगर वो सिर्फ कुछ समय के लिए ही चैंपियन हों। हम सबने पिछले हफ्ते रॉ में रिवाइवल को टैग टीम मैच देखते हुए देखा था, और अगर उसको ध्यान से समझा जाए तो वो बी टीम को इस हफ्ते चैलेंज करके उनसे टाइटल जीत सकते हैं। इसकी वजह से समरस्लैम में हमें एक टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor