सर्वाइवर सीरीज 2017 का शानदार समापन हो चुका है। WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी के रुप में सर्वाइवर सीरीज को फैंस ने काफी पंसद किया। सर्वाइवर सीरीज के शानदार होने के बाद अब होने वाली रॉ के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है। कई मौकों पर हमने देखा है कि पीपीवी के बाद होने वाली रॉ काफी शानदार होती है। ऐसे में हम उम्मीद करते है कि पीपीवी के बाद होने वाला रॉ का यह एपिसोड काफी शानदार होगा। इसके अलावा रॉ पर कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। इसी कड़ी हम आपके लिए 5 ऐसे चीजें लेकर आए हैं जो रॉ पर देखने को मिल सकती हैं।
असुका नई रॉ विमेेंस चैंपियन
सर्वाइवर सीरीज पर हमने देखा कि रॉ ब्रांड का मुकाबला स्मैकडाउन लाइव से हुआ। दोनों ही ब्रांड के लिए यह एक सम्मान वाली बात थी। सर्वाइवर सीरीज पर रॉ की विमेंस टीम का स्मैकडाउन लाइव की विमेंस टीम से 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ, जिसमें टीम रॉ ने जीत हासिल की। असुका टीम रॉ में थी और उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि स्टेफनी मैकमैहन, असुका को एलेक्सा के खिलाफ फिउड कराकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बना दें।
फिन बैलर रीमैच के लिए जा सकते हैं
सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स को हराकर एक फिर अपना दबदबा बरकरार रखा है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले के दौरान लैसनर चोटिल हो गए, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। लैसनर को सर्वाइवर सीरीज तक बिल्डअप में फिन बैलर का काफी योगदान रहा। फिन बैलर चोटिल होने के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कभी रीमैच में नहीं शामिल हुए थे। अब समय आ गया है कि फिन बैलर और हेमन के बीच कुछ बात हो और रीमैच के लिए बिल्डअप बने।
शॉन माइकल्स बनेंगे नए जनरल मैनेजर
सर्वाइवर सीरीज पर ट्रिपल एच द्वारा कर्ट एंगल पर हमला करने बाद उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 पर दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच के सबसे अच्छे दोस्त शॉन माइकल्स के रॉ के नए जनरल मैनेजर बनने की उम्मीद है। इससे पहले काफी समय से रॉ के नए जनरल मैनेजर की चर्चा हो रही है।
द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन की एक बार फिर वापसी
सर्वाइवर सीरीज के बाद होने वाली रॉ पर अंडरटेकर और केन एक बार फिर से ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के रुप में रीयूनाइट कर सकते हैं। रॉ पर मौजूद द शील्ड के वर्तमान में कोई भी टैग-टीम टक्कर देने वाली नहीं लगती है। रैसलमेनिया पर रोमन रेंस द्वारा हार के बाद अंडरटेकर के लिए वापसी के अच्छा मौका होगा। इसके बाद केन और अंडरटेकर द शील्ड को टक्कर दे सकते हैं।
पेज की वापसी
हाल ही पेज ने रॉ के लॉकर रुम की एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज के बाद होने वाली रॉ पर उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। रॉ विमेंस डिवीजन को इस समय पेज की जरुरत है, और ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि वापसी के बाद पेज का एलेक्सा ब्लिस के साथ मुकाबला हो सकता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, लेखक: रोहित श्रीवास्तव