फिन बैलर रीमैच के लिए जा सकते हैं
सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स को हराकर एक फिर अपना दबदबा बरकरार रखा है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले के दौरान लैसनर चोटिल हो गए, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। लैसनर को सर्वाइवर सीरीज तक बिल्डअप में फिन बैलर का काफी योगदान रहा। फिन बैलर चोटिल होने के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कभी रीमैच में नहीं शामिल हुए थे। अब समय आ गया है कि फिन बैलर और हेमन के बीच कुछ बात हो और रीमैच के लिए बिल्डअप बने।
Edited by Staff Editor