सर्वाइवर सीरीज 2017 का शानदार समापन हो चुका है। WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी के रुप में सर्वाइवर सीरीज को फैंस ने काफी पंसद किया। सर्वाइवर सीरीज के शानदार होने के बाद अब होने वाली रॉ के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है। कई मौकों पर हमने देखा है कि पीपीवी के बाद होने वाली रॉ काफी शानदार होती है। ऐसे में हम उम्मीद करते है कि पीपीवी के बाद होने वाला रॉ का यह एपिसोड काफी शानदार होगा। इसके अलावा रॉ पर कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। इसी कड़ी हम आपके लिए 5 ऐसे चीजें लेकर आए हैं जो रॉ पर देखने को मिल सकती हैं। असुका नई रॉ विमेेंस चैंपियन सर्वाइवर सीरीज पर हमने देखा कि रॉ ब्रांड का मुकाबला स्मैकडाउन लाइव से हुआ। दोनों ही ब्रांड के लिए यह एक सम्मान वाली बात थी। सर्वाइवर सीरीज पर रॉ की विमेंस टीम का स्मैकडाउन लाइव की विमेंस टीम से 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ, जिसमें टीम रॉ ने जीत हासिल की। असुका टीम रॉ में थी और उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि स्टेफनी मैकमैहन, असुका को एलेक्सा के खिलाफ फिउड कराकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बना दें।