बैटलग्राउंड के खत्म होने के बाद बाद कल मंडे नाइट रॉ होगा। ये WWE ड्राफ्ट के बाद होने वाला रॉ का पहला एपिसोड होगा। फैंस को रॉ में नए स्टार्स देखने को मिलेंगे। स्मैकडाउन का पहला लाइव एपिसोड देखने को मिल चुका है। लेकिन उसमें ड्राफ्ट भी हुआ था, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के कमिश्नर्स ने स्टार्स को सेलेक्ट किया। इसमें काफी सारे स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके डैब्यू नहीं हुआ है। बैटलग्राउंड के बाद मंडे नाइट रॉ से नई तरीके से चीजों को शुरुआत होगी। कल होने वाली रॉ में ये 5 चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। # क्रूजरवेट डिवीजन स्टैफनी मैकमैहन पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि क्रूजरवेट डिवीजन रॉ का हिस्सा होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो इससे सबको हैरान कर पाएंगी? ड्राफ्टे के बाद रॉ के पहले एपिसोड की शुरुआत एक नए डिवीजन से करना कैसा रहेगा ? WWE नेटवर्क पर क्रूजरवेट क्लासिक काफी कामयाब रहा है। क्रूजरवेट स्टार्स मौजूद भी हैं, ऐसे में स्टैफनी को ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए। # फिन बैलर का डैब्यू फैंस लंबे समय से फिन बैलर के डैब्यू का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि वो रैसलमेनिया के बाद डैब्यू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन अब उनको रॉ में ड्राफ्ट कर लिया गया है। फैंस उनको लडते हुए देखने से बस थोड़ी ही दूर हैं। बैटलग्राउंड की अगली रात वाली रॉ से अच्छा और क्या हो सकता है। रॉ के पास अच्छा मौका है कि वो फिन बैलर की एंट्री कराएं। # द बैलर क्लब भले ही WWE के पास बैलर क्लब का ट्रेडमार्क नहीं है, लेकिन उनके कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ टीम बनाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एंडरसन और गैलोज के डैब्यू करने के बाद से उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर द क्लब के नाम से टीम बनाई है। एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में है और गैलोज, एंडरसन को रॉ में ड्राफ्ट किया है। ऐसे में फैंस फिन बैलर और एंडरसन, गैलोज की टीम बनते देखना चाहते हैं। # रोमन रेंस का विलेन बनना फैंस को रोमन रेंस पसंद नहीं आ रहे हैं। मैनेंजमेंट को भी उनसे लगाव कम हो रहा है। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के होने की वजह से वो लंबे समय तक चैंपियन नही रह पाए। बैटलग्राउंड में इन तीनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, जिसमें डीन एम्ब्रोज ने बाजी मारी। रोमन रेंस को हील में तब्दील कर दिया जाना चाहिए। उनके सस्पेंशन के बाद ऐसा करने ठीक रहेगा और फैंस को रॉ में एक नया विलेन देखने को मिलेगा। # एक नया टाइटल आज हुए बैटलग्राउंड में डीन एम्ब्रोज की जीत हुई और टाइटल स्मैकडाउन के पास ही रहा। जल्द ही रॉक औऱ स्मैकडाउन को अलग-अलग टाइटल्स की जरुरत पड़ेगी। हो सकता है कि स्टैफनी और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली नए टाइटल की घोषणा कर दें। स्टैफनी पुराने हैवीवेट टाइटल को वापिस ला सकती हैं। जिसके लिए ट्रिपल एच फेमस थे।