मंगलवार 19 जुलाई को सबका इंतज़ार खत्म हो जाएगा, जब लाइव स्मैकडाउन के समय
WWE रॉ और स्मैकडाउन को अलग करने के लिए ड्राफ्ट पेश करेगा। इससे दोनों रोस्टर्स अलग- अलग चलेंगे और दोनों ब्रैंड्स में एक दूसरे से आगे निकालने की होड भी लगी रहेगी।
ब्रैंड स्पिलट आने के बाद, दोनों ब्रैंड्स के लिए दो अलग वर्ल्ड चैंपियनशिप होंगी और नए टाइटल्स को प्रोमोट किया जाएगा। इस बीच दोनों ब्रैंड्स को महत्व देने के लिए WWE ज्यादा मेन इवेंट्स करने के पक्ष में भी नज़र आ रहा हैं।
ब्रैंड स्पिलट होने के बाद यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड में जाता हैं और कौन सी नई दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। अभी के लिए तो WWE न्यू एरा को आगे बढ़ा रहा है और यह भी देखना होगा कि शेन और स्टेफनी की दुश्मनी का क्या होता हैं और क्या हमे कोई चौकने वाला नाम एक बार टीवी पर दिख सकता हैं। .
अगर सब चीजों को एक नज़र से देखा जाएगा, तो यह उम्मीद की जा सकती हैं कि यह ब्रैंड स्पिलट काफी फेयर रहेगा और टैलंट को सही तरीके से ट्रीट किया जाएगा, जिससे कि फैंस को वापस WWE से जुड़ सके और उन्हें कुछ ऐसे इवेंट्स दिखाए, जोकि उन्होंने कभी ना देखे हो। हालांकि इसमे कुछ न कुछ तो चौकने वाला होगा ही।
आइये नज़र डालते हैं ऐसे 5 चौकने वाली बातों पर, जोकि ब्रैंड स्पिलट के बाद हो सकती हैं।
Published 30 Jun 2016, 20:19 IST