फिन बैलर की मेन रोस्टर में एंट्री ड्राफ्ट से पहले हो सकती है, लेकिन उन्हें अपना जज़्बा जल्द ही सबको दिखाना होगा। यह बात अभी पक्की नहीं कि बैलर क्लब का हिस्सा बनेंगे या नहीं। हालांकि उनके लिए इस स्टोरीलाइन में जगह जरूर है, क्योंकि उनके एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडर्सन से अच्छे रिश्ते हैं। WWE फैंस काफी समय समय से इस मिस्ट्री मैन का इंतज़ार कर रहे हैं, कि कब वो आएंगे? उन्हें उस टीम की मदद करनी पड़ेगी, जिससे कि जॉन सीना को गिराया जा सके। एक बार जब वो मेन रोस्टर में आ गए, तो क्या NXT से और भी स्टार्स इनके बाद WWE में एंट्री करते नज़र आएंगे?
Edited by Staff Editor