रैसलमेनिया 32 में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ट्रिपल एच कंपनी में नज़र नहीं आए हैं। अब समय आ गया है कि द गेम के वापस आने का और यह उम्मीद भी की जा रही हैं कि ब्रैंड स्पिलट का सबसे बड़ा हिस्सा भी होगा। ट्रिपल एच के वापस आने के बाद, उनके पास करने के लिए बहुत कुछ है, खासकर शेन मैकमैहन के साथ उनकी दुश्मनी। स्टेफनी और शेन की लड़ाई किसी बच्चों की लड़ाई से कम नज़र नहीं आ रही हैं। अब सही मौका है कि मैकमैहन अपना असली रूप दिखाए। क्या ब्रैंड स्पिलट होने के बाद हमे ट्रिपल एच और शेन मैकमैहन के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिल सकता हैं? ऐसा नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा हुआ, तो इससे रेटिंग्स काफी बढ़ जाएंगी। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor