समरस्लैम में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं, और अगर इस शो में कुछ ज़बरदस्त नहीं हुआ तो हमें रॉ और स्मैकडाउन की गिरती हुई रेटिंग्स में कोई सुधार होता नहीं दिखता। WWE के 4 सबसे बड़े शोज़ में से एक समरस्लैम के पहले और बाद फैंस बड़ी उम्मीद के साथ शोज़ देखते हैं और अगर इस शो में कुछ अच्छा नहीं हुआ तो ये काफी निराशा की बात होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए उन 5 चीजों पर नज़र डालते हैं जो इस महीने WWE में होनी चाहिए:
5 केविन ओवंस दोबारा से यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं
केविन ओवंस ही इकलौते यूनिवर्सल चैंपियन हैं जिनकी रेन में कुछ धमाल था, क्योंकि एक तरफ फिन की चैंपियनशिप रेन सिर्फ 1 दिन, गोल्डबर्ग की कुछ अजीब से पलों से भरी हुई थी, तो वहीं ब्रॉक लैसनर का पार्ट टाइम स्टेटस कम्पनी को कोई फायदा नहीं पहुँचा रहा है। इस सबके बाद अगर आप ध्यान दें तो जब केविन ओवंस चैंपियन थे उन दिनों उनके क्रिस जैरिको के साथ सैगमेंट्स अच्छे होते थे। इससे हमें एक नई ऑथोरिटी देखने को मिलेगी जिसमें बैरन कॉर्बिन, स्टैफनी मैकमैहन और केविन ओवंस होंगे और ये एक अच्छी बात होगी। इसके लिए केविन को किसी तरह स्ट्रोमैन को डिसक्वालीफाई करवाना है ताकि वो ब्रीफकेस जीत जाएं और फिर जब रोमन और ब्रॉक एक दूसरे से लड़कर चित पड़े हों तो ये अपना ब्रीफकेस कैश इन कर लें।
4 अमेरिकन अल्फा रॉ में दोबारा से साथ आ जाएं
इन दोनों ने NXT में अच्छा काम किया और उसके बाद ब्लू ब्रैंड में भी इन्होंने चैंपियनशिप गोल्ड जीता था, लेकिन उसके बाद जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के पुत्र के रूप में दिखाए गए और फिर वो इंजर्ड हो गए। चैड गेबल ने जबसे रॉ में कदम रखा है तबसे वो सिवाय एक बार के कभी दिखें ही नहीं है, पर अगर ये दोनों फिर से साथ आ जाते हैं और उस समय तक रिवाइवल भी टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो ये दोनों टीम्स कितने बेहतरीन स्तर का मैच लड़ सकते हैं उसकी कोई सीमा ही नहीं है, और शायद उसकी वजह से रॉ का टैग टीम डिवीज़न अच्छा हो जाएगा।
3 ड्रू मैकइंटायर का फेस टर्न
ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर की टीम काफी अच्छा काम कर रही है पर ऐसा लगता है कि ड्रू को अगला कम्पनी का फेस बनाने के लिए कंपनी इन दो रैसलर्स की टैग टीम को तोड़ेगी और फिर ड्रू बेबीफेस बन जाएंगे। इसके लिए कौन किसपर वार करेगा, ये देखना बाकी है।
2 द शील्ड बनाम द अनडिस्प्यूटेड एरा का ड्रीम फिउड
जब रॉयल रंबल में जब एडम कोल को बुलाया गया था तो उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन मिला था, तो क्या हो अगर ये और इनकी टीम द अन्डिस्प्यूटेड एरा मेन रॉस्टर में आएं और साथ ही शील्ड से लड़े क्योंकि तब तक डीन एम्ब्रोज़ भी वापस आ चुके होंगे, और वो शील्ड जिसके पास ज़्यादा अपोनेंट नहीं होते हैं एक जबरदस्त फिउड में आ सकती है।
1 लार्स सुलिवन, पॉल हेमन के साथ जुड़ जाते हैं
लार्स सुलिवन में वो सब है जो विंस एक बड़े रैसलर में चाहते हैं और NXT में वो हर हफ्ते लगातार सुधार कर रहे हैं इसलिए जब ब्रॉक लैसनर जाएं तो पॉल हेमन के अगले क्लाइंट ये बन सकते हैं क्योंकि इनमें हुनर है और ये भले ही रिकोशे ना हों, पर ये धमाल काम करते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला