5 हैरान कर देने वाली चीजें जो इस महीने WWE में हो सकती है

WWE के लिए समय अच्छा रहा है। जून महीने में कंपनी ने कुछ अच्छे तो कुछ उतने अच्छे निर्णय नहीं लिए हैं। बिज़नेस के लिहाज से भी इस महीने कुछ अच्छे तो कुछ खराब निर्णय हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावनाओं की बात करेंगे जो इस महीने हो सकते हैं। वैसे इस बात का ध्यान रखें कि ये सिर्फ सम्भावनाएं हैं तो ये सच हो भी सकती हैं और नहीं भी। आइए नज़र डालते हैं कि आखिरकार क्या इस महीने हो सकता है:


5. शील्ड का दोबारा साथ आना

सैथ रॉलिंस आनेवाले समय में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं और रोमन रेंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की कहानी का हिस्सा बन सकते हैं। एक और संभावना ये है कि डीन एम्ब्रोज़ वापसी कर सकते हैं। इस समय वो WWE परफॉरमेंस सेंटर में खुद को बेहतर कर रहे हैं और ये एक अच्छी बात इस लिहाज से भी है कि उनकी वापसी से इस पूरे प्रोडक्ट में एक नई जान आ जाएगी। पिछली बार ये मौका एम्ब्रोज़ की चोट की वजह से कम समय तक रहा था। अगर ये टीम बाद में बिखर भी जाती है तो भी ये बिज़नेस को फायदा पहुचा चुका होगा।

4. रूसेव WWE चैंपियनशिप का खिताब जीतें

रूसेव और स्टाइल्स ऐसे दो रैसलर्स हैं जिनके साथ फैंस बेहद जल्दी कनेक्ट करते हैं। उनके रूसेव डे वाले गिमिक को फैंस का जब समर्थन मिला तो ये कहानी बेहद ज़बरदस्त बन गई। अब चूंकि दोनों रैसलर्स फैंस के प्रिय हैं तो ये मुमकिन है कि वो दोनों को सपोर्ट करें, लेकिन अगर रूसेव एक्सट्रीम रूल्स में चैंपियन बन जाते हैं तो उससे इनके बीच समरस्लैम में एक रीमैच की सम्भावनाएं बन जाती हैं और इन दोनों के हुनर को देखते हुए इसे एक महीने तक ले जा पाना बिल्कुल संभव है।

3. जेसन जॉर्डन का रिटर्न

जेसन जॉर्डन ने अपनी चोट की वजह से काफी सारा एक्शन मिस कर दिया है, लेकिन अब वो वक़्त है कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। अगर वो वापस आते ही बैरन कॉर्बिन से लड़ते हैं तो ये अच्छा रहेगा। इस समय कॉर्बिन और जॉर्डन के पिता कर्ट एंगल के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं। अगर इस कहानी में जॉर्डन आकर कॉर्बिन से लडे़े तो ये एक अच्छा कदम होगा। एक बेबीफेस हों या हील, वो दोनों ही तरीकों में अच्छा काम करते हैं। बैलर और कॉर्बिन वाली कहानी के बाद ऐसा होना सही रहेगा।

2. अंडरटेकर की वापसी

ऐसी खबरें आ रही हैं कि जब एक्सट्रीम रूल्स खत्म होगा और समरस्लैम की तरफ कंपनी बढ़ेगी तो कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसकी वजह से मास्टर ऑफ द डार्क अंडरटेकर वापसी करेंगे पर सवाल ये है कि उनके अगले प्रतिद्वंद्वी कौन होंगे? ब्रॉन स्ट्रोमैन, या फिन बैलर, या कोई और? आप अपने अनुमान लगा सकते हैं पर असलियत में अंडरटेकर का अपोनेंट तो 'रेस्ट इन पीस' करेगा।

1. द न्यू डे में दरार

न्यू डे ने जब शुरुआत की थी तो उनमें एक अद्भुद बात थी। इस टीम के तीनों रैसलर्स रिंग और माइक पर जबरदस्त हैं। अब एक वक्त के बाद ऐसा लग रहा है कि इन तीनों रैसलर्स को अपने रास्ते अलग कर लेने चाहिए। आखिरकार आप अपने बेस्ट प्रोडक्ट को एकदम खराब तो नहीं होने देना चाहते। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications