रूसेव और स्टाइल्स ऐसे दो रैसलर्स हैं जिनके साथ फैंस बेहद जल्दी कनेक्ट करते हैं। उनके रूसेव डे वाले गिमिक को फैंस का जब समर्थन मिला तो ये कहानी बेहद ज़बरदस्त बन गई। अब चूंकि दोनों रैसलर्स फैंस के प्रिय हैं तो ये मुमकिन है कि वो दोनों को सपोर्ट करें, लेकिन अगर रूसेव एक्सट्रीम रूल्स में चैंपियन बन जाते हैं तो उससे इनके बीच समरस्लैम में एक रीमैच की सम्भावनाएं बन जाती हैं और इन दोनों के हुनर को देखते हुए इसे एक महीने तक ले जा पाना बिल्कुल संभव है।