5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Extreme Rules पे-पर-व्यू में हो सकती हैं

Extreme Rules is all about different gimmick matches.

करीब एक दशक से एक्सट्रीम रूल्स WWE PPV कैलेंडर का नियमित इवेंट है। इस दौरान हमने एक्सट्रीम रूल्स में कई हैरान करने वाले पल देखे हैं। मिसाल के तौर पर, सीएम पंक का अपने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस का इस्तेमाल करके वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले जैफ़ हार्डी को हरा देना सभी को याद है। इस बार इवेंट में किक ऑफ़ मैच मिलकार कुल 11 मैच होने हैं। इन दस मैचों में से 3 मैचों में शर्तें हैं। इस बार एक्सट्रीम रूल्स में ज़्यादा गिमिक मैच नहीं होंगे। आधे से ज़्यादा मैच बिना गिमिक और शर्तों वाले सिंगल्स मैच होंगे। लेकिन बावजूद इसके कुछ-कुछ चीज़ें आपको हैरान कर सकती हैं। तो इस रविवार (भारत में सोमवार) पिट्सबर्ग में आपको ये 5 आश्चर्यचकित करने वाले घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।

#5 डाली जा सकती हैं ज़्यादा शर्तें

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस बार केवल तीन गिमिक मैचों की घोषणा हुई हैं, जिसमें से दो नियमित एक्सट्रीम रूल्स मैच होंगे और एक आयरन मैन मैच होगा जो इस इवेंट के इतिहास में पहली बार हो रहा है। चूँकि एक्सट्रीम रूल्स अपनी विविधता और क्रूरता के लिए जाना जाता है, इसलिए 3 गिमिक मैच शायद कम होंगे। इसे ठीक करने के लिए WWE बाकि मैचों में शर्तें डाल सकता है। ज़रूरी है कि WWE रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच में शर्त डाले क्योंकि वो एक्सट्रीम रूल्स को मेन इवेंट करने वाले हैं। दोनों के बीच साधारण सिंगल्स मैच किसी मज़ाक से कम नहीं होगा। अगर WWE ऐसा नहीं करती है तो उसे दर्शकों का विरोध झेलना पढ़ सकता है।

#4 किक ऑफ़ मैच होगा शानदार

This is one of the most exciting matches on the card.

एक्सट्रीम रूल्स का किक ऑफ़ मैच काफी मज़ेदार होने वाला है। 'सैनिटी' टेबल्स मैच में 'द न्यू डे' के खिलाफ अपना PPV डैब्यू करेंगे। इस मैच में दुनिया के शानदार मैचों में से एक बनने का दम है। एरिक यंग, एलैक्जेंडर वुल्फ और किलियन डेन के WWE मेन रोस्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन उनके पास 'द न्यू डे' के खिलाफ वापसी करने का मौका होगा। WWE इस मैच को कैंसिल कर सकता था क्योंकि दस मैचों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी लेकिन WWE भी इस बात से अनजान नहीं है कि ये 6 रैसलर्स पूरे शो को जानदार बना सकते हैं।

#3 'टीम हैल नो' जीत सकती है स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

It would be great to see these two have one last championship run as a team.

जब कुछ समय पहले डेनियल ब्रायन पर हार्पर और रोवन ने हमला किया था तब लोग यही सोच रहे थे कि 'ब्लजिन ब्रदर्स' के खिलाफ 'द फ्लाइंग गोट' को कौन बचाएगा। इस मामले में सबके फेवरेट थे, ब्रायन के पुराने साथी केन। दोनों ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती और आठ महीनों तक बचाए रखी। अब तक 'टीम हैल नो' के मिलन के बाद की तस्वीर अच्छी रही है। लेकिन ये और अच्छी हो सकती है अगर टीम हैल नो ब्लजिन ब्रदर्स को हरा दे। ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि 1 सितम्बर को अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने से पहले ब्रायन समरस्लैम में 'द मिज़' का सामना कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम हैल नो एक्सट्रीम रूल्स में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकती है।

#2 डीन एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच के दौरान वापसी कर सकते हैं

Dean Ambrose could be due to return at any time.

डीन एम्ब्रोज़ 2017 के अंत में चोटिल हो गए थे और 6-9 महीने के लिए बाहर थे। एम्ब्रोज़ अब कभी भी वापसी कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे आयरन मैन मैच में डॉल्फ ज़िगलर का सामना करेंगे। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर, ज़िगलर की तरफ से दखल ज़रूर देंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस की तरफ से रिंग में कोई उतरेगा या नहीं। रोमन रेंस के दखल देने की उम्मीदें कम हैं। दखल करने वाला रॉलिंस का शील्ड ब्रदर हो सकता है। ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ के रॉलिंस की तरफ से दखल देने की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर एम्ब्रोज़ रिकवर होते हैं और वो वापसी करते हैं तो यकीनन आयरन मैन मैच एक शानदार मैच साबित होगा।

#1 रोमन रेंस को हरा सकते हैं बॉबी लैश्ले

Lashley could be at the front and centre of Raw after Extreme Rules.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले का मैच एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट होगा। एक ओर जहाँ ये साफ़ नहीं है कि ये दोनों एक्सट्रीम रूल्स को मेन इवेंट करेंगे या नहीं, वहीं दूसरी ओर WWE बॉबी लैश्ले को जितवा कर सबको हैरान कर सकता है। जब से बॉबी लैश्ले ने WrestleMania के बाद से रॉ में वापसी की, उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे वो खुद को मेन इवेंट के लायक साबित कर सकें। सभी को उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचा लेंगे। उन्हें और रेंस को एक बार फिर से लड़वाने से बेहतर होगा कि उस मैच के लिए कोई नया विकल्प तैयार किया जाए। ऐसे में बॉबी लैश्ले एक अच्छा विकल्प होंगे। लेखक: दिवेश मिरानी, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications