#4 किक ऑफ़ मैच होगा शानदार
एक्सट्रीम रूल्स का किक ऑफ़ मैच काफी मज़ेदार होने वाला है। 'सैनिटी' टेबल्स मैच में 'द न्यू डे' के खिलाफ अपना PPV डैब्यू करेंगे। इस मैच में दुनिया के शानदार मैचों में से एक बनने का दम है। एरिक यंग, एलैक्जेंडर वुल्फ और किलियन डेन के WWE मेन रोस्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन उनके पास 'द न्यू डे' के खिलाफ वापसी करने का मौका होगा। WWE इस मैच को कैंसिल कर सकता था क्योंकि दस मैचों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी लेकिन WWE भी इस बात से अनजान नहीं है कि ये 6 रैसलर्स पूरे शो को जानदार बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor