#3 'टीम हैल नो' जीत सकती है स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप
जब कुछ समय पहले डेनियल ब्रायन पर हार्पर और रोवन ने हमला किया था तब लोग यही सोच रहे थे कि 'ब्लजिन ब्रदर्स' के खिलाफ 'द फ्लाइंग गोट' को कौन बचाएगा। इस मामले में सबके फेवरेट थे, ब्रायन के पुराने साथी केन। दोनों ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती और आठ महीनों तक बचाए रखी। अब तक 'टीम हैल नो' के मिलन के बाद की तस्वीर अच्छी रही है। लेकिन ये और अच्छी हो सकती है अगर टीम हैल नो ब्लजिन ब्रदर्स को हरा दे। ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि 1 सितम्बर को अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने से पहले ब्रायन समरस्लैम में 'द मिज़' का सामना कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम हैल नो एक्सट्रीम रूल्स में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकती है।
Edited by Staff Editor