#2 डीन एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच के दौरान वापसी कर सकते हैं
डीन एम्ब्रोज़ 2017 के अंत में चोटिल हो गए थे और 6-9 महीने के लिए बाहर थे। एम्ब्रोज़ अब कभी भी वापसी कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे आयरन मैन मैच में डॉल्फ ज़िगलर का सामना करेंगे। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर, ज़िगलर की तरफ से दखल ज़रूर देंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस की तरफ से रिंग में कोई उतरेगा या नहीं। रोमन रेंस के दखल देने की उम्मीदें कम हैं। दखल करने वाला रॉलिंस का शील्ड ब्रदर हो सकता है। ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ के रॉलिंस की तरफ से दखल देने की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर एम्ब्रोज़ रिकवर होते हैं और वो वापसी करते हैं तो यकीनन आयरन मैन मैच एक शानदार मैच साबित होगा।
Edited by Staff Editor