#1 रोमन रेंस को हरा सकते हैं बॉबी लैश्ले
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले का मैच एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट होगा। एक ओर जहाँ ये साफ़ नहीं है कि ये दोनों एक्सट्रीम रूल्स को मेन इवेंट करेंगे या नहीं, वहीं दूसरी ओर WWE बॉबी लैश्ले को जितवा कर सबको हैरान कर सकता है। जब से बॉबी लैश्ले ने WrestleMania के बाद से रॉ में वापसी की, उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे वो खुद को मेन इवेंट के लायक साबित कर सकें। सभी को उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचा लेंगे। उन्हें और रेंस को एक बार फिर से लड़वाने से बेहतर होगा कि उस मैच के लिए कोई नया विकल्प तैयार किया जाए। ऐसे में बॉबी लैश्ले एक अच्छा विकल्प होंगे। लेखक: दिवेश मिरानी, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor