WWE मनी इन द बैंक 2017: 5 सरप्राइज जो हमें मनी इन द बैंक में देखने को मिल सकते हैं

mojo-rawley-3-1497467242-800

पिछले कुछ सालों से मनी इन द बैंक WWE के सबसे बड़े और एक्साइटिंग पे पर व्यू में से एक बना हुआ है। हर साल हम हैरान होते हैं अगर इसका विजेता लगभग तुरंत ही चैंपियनशिप के लिए इसे कैश करा लेता है। इस साल के इवेंट में कई रोमांचक मुकाबले हैं। कह पाना मुश्किल है कि किस समय, क्या होगा और इसीलिए कई ऐसी संभावनाएं हैं जो देखने वालों को हैरत में डाल सकती हैं। चाहे पहले से फैलाई जा रही अफवाहों या बिल्कुल ही नए अंदाज में, हमें सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। कौन कौन आ सकता हैं और कैसे उनकी हिस्सेदारी उस पूरी रात के माहौल को बदल सकती है। क्या टाइमिंग और बिल्ड-अप को ध्यान में रखते हुए कुछ आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिल सकते हैं ? कुछ आइडियाज जरूर इसे लेकर दिमाग में तैरते हैं। यहां पर ऐसे ही 5 सरप्राइज की बात करने जा रहे हैं जिसे हम इस साल के मनी इन द बैंक में देख सकते हैं -


# 5 मोजो राउली हील में बदल जाएं

पिछले हफ्ते के स्मैक डाउन लाइव एडिशन में, फैंस ने जैक रायडर को वापसी करते देखा। रायडर चोट की वजह से कई महीनों से एक्शन से बाहर रहे लेकिन आख़िरकार वो स्क्रीन पर अपने हाइप ब्रॉस टैग टीम पार्टनर, मोजो राउली के साथ नजर आ ही गए। हालांकि, रायडर के चोटिल हो जाने के बाद, मोजो को कोई क्रिएटिव डायरेक्शन नहीं मिल पाया था। अब जबकि रायडर वापस आ गए हैं, मोजो यह देखकर निराश और फ्रस्ट्रेट हो सकते हैं कि उन्होंने अब तक जो भी लय बनायी थी उसे उनके पार्टनर छीनकर उनसे दूर कर रहे हैं। शायद रावले को यह फैसला करना पड़ जाए कि वो अकेले आगे बढ़ें या टैग टीम के रूप में और शायद वो अपने पार्टनर को पीछे छोड़कर अकेले ही आगे बढ़ने को चुन लें क्योंकि उनके पार्टनर काफी समय से रिंग से बाहर रह चुके थे और इस दौरान मोजो ने अकेले ही अपना रास्ता तय किया। # 4 जॉन सीना WWE चैम्पियनशिप मैच के विजेता को चुनौती दे दें john-cena-27795508-1497322193-800 WWE चैंपियनशिप मैच जितना रोमांचक है उतना ही जांच का विषय भी है। जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप टाइटल को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही है। कुछ बैकलैश में रैंडी ऑर्टन पर महल की चैंपियनशिप जीत से खुश हैं तो कुछ इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि यह जीत कितने लम्बे समय तक टिकी रह सकती है। हालांकि WWE की टाइटल पिक्चर में कुछ ऐसा परिवर्तन हो सकता है जो पूरे WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींच ले। जबकि इस बात की घोषणा हो चुकी है कि जॉन सीना आने वाली 4 जुलाई को स्मैक डाउन लाइव पर वापसी करने जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वो किसी भी तरह से इससे पहले नजर नहीं आ सकते हैं। हमें इस बात का विश्वास है कि महल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने टाइटल का बचाव करेंगे और यह साबित करेंगे कि उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी। यह जीत एक चैंपियन के रूप में उनकी स्थिति पर मजबूती से मोहर लगाएगी और उन्हें 13 बार के चैंपियन के सामने लाकर खड़ा कर सकती है। रैंडी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के ख़त्म होने के बाद, सीना नजर आ सकते हैं। # 3 द न्यू डे, स्मैक डाउन लाइव टैग टीम चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा जमा लेता है 730a210df7f6744e62591883e85489d2-1497322244-800 सुपरस्टार शेक अप्स के बाद जबसे उन्हें स्मैक डाउन लाइव पर भेजा गया है, यह दो बार के पूर्व टैग टीम चैंपियन मुश्किल से ही नजर आये हैं। फैंस को बस यही बताया जा रहा है कि वे जल्द आ रहे हैं। जिन्हे नहीं मालूम उनके लिए, यह देरी इसलिए हो रही है क्योंकि कोफ़ी किंग्स्टन एंकल सर्जरी से उबर रहे थे। अब जबकि वो पूरी तरह फिट हो गए हैं, ये तीनों टेलीविजन पर वापस आ गए हैं। इस बीच, अपने कैरेक्टर में बदलाव के बाद से, उशोशेव सबसे ताज़ा टैग टीमों में से बन गए। जबसे उन्होंने WWE स्मैकडाउन लाइव टैग टीम पर कब्ज़ा किया है, इसे तकरीबन हर किसी के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाया है। हालांकि अभी तक उसोस को इस पूर्व टैग टीम चैंपियंस से कोई चुनौती नहीं मिली है। द न्यू डे निश्चित रूप से रिंग में एक पूरी अलग गतिशीलता ला देगी। # 2 लाना मनी इन द बैंक विमेंस लैडर मैच में शामिल हो जाएं lana_bio-225200f059701a5f67b8fd6ab5eaf122-1497322276-800 ऐसा नहीं लगता कि लाना की वापसी सिर्फ मैनेजर की भूमिका तक ही सीमित रहने वाली है। संभव है कि अपने पति रुसव के साथ उन्हें कोई बड़ी भूमिका देने की योजना बनायीं जा रही हो। वो अभी नेओमी के खिलाफ उसी रात को होने वाले अपने WWE स्मैक डाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हैं लेकिन हम उन्हें पहली बार हो रहे विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में भी किसी न किसी रूप में शामिल होते हुए भी देख सकते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि वे शायद मैच की जीत हार को प्रभावित करेगी लेकिन शायद वो मैच के विजेता के साथ कुछ न कुछ जरूर करें। एक मुश्किल मुकाबले के बाद एक कमजोर प्रतिद्वंदी का फायदा उठाना आसान होगा और यही वजह लाना के लैडर मैच में एक्शन में आने की हो सकती है। अगर यह खूबसूरत रुसी वास्तव में अपना मुकाबला जीत जाती है तो इस तरीके से वो यह सुनिश्चित कर सकती है कि जो भी ब्रीफ़केस उठाएगा उसे और भी मुश्किलों से गुजरना होगा। # 1 रुसेव किसी तरीके से WWE चैम्पियनशिप मैच में शामिल हो जाएं rusev-demands-a-wwe-championship-620x350-1497322413-800 वो तब तक अपराजित रहे जब तक कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रेसलमैनिया में उनका मुकाबला जॉन सीना से नहीं हुआ। तब से रुसेव की अलग अलग दिशाओं में लगातार बुकिंग हो रही है। चोट से उबरने के बाद अब वो स्मैक डाउन लाइव पर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सवाल यही है कि, उनकी वापसी कब होगी और वापसी पर उनके लिए क्या है ? कुछ हफ़्तों पहले, रुसेव ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे जब उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही लौट आएंगे अगर उन्हें WWE चैंपियनशिप का एक मौका दिया जाये। हालांकि इस मौके का अभी भी हकीकत में बदलना बाकी है। रुसेव के लिए एक आईडिया यह भी हो सकता है कि मनी इन द बैंक में उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच की पिक्चर में शामिल कर लिया जाये। रुसेव का नजरिया यह हो सकता है कि 'अगर वे मुझे अनदेखा करने जा रहे हैं, तो मैं उनके लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं छोड़ सकता सिवाय मुझ पर ध्यान देने के'। रुसेव की भागीदारी संभावित रूप से इस मैच को खतरे में डाल सकती हैं और शेन मैकमोहन को नाराज कर सकती है।

लेखक - मार्क मैडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications