पिछले कुछ सालों से मनी इन द बैंक WWE के सबसे बड़े और एक्साइटिंग पे पर व्यू में से एक बना हुआ है। हर साल हम हैरान होते हैं अगर इसका विजेता लगभग तुरंत ही चैंपियनशिप के लिए इसे कैश करा लेता है। इस साल के इवेंट में कई रोमांचक मुकाबले हैं। कह पाना मुश्किल है कि किस समय, क्या होगा और इसीलिए कई ऐसी संभावनाएं हैं जो देखने वालों को हैरत में डाल सकती हैं। चाहे पहले से फैलाई जा रही अफवाहों या बिल्कुल ही नए अंदाज में, हमें सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। कौन कौन आ सकता हैं और कैसे उनकी हिस्सेदारी उस पूरी रात के माहौल को बदल सकती है। क्या टाइमिंग और बिल्ड-अप को ध्यान में रखते हुए कुछ आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिल सकते हैं ? कुछ आइडियाज जरूर इसे लेकर दिमाग में तैरते हैं। यहां पर ऐसे ही 5 सरप्राइज की बात करने जा रहे हैं जिसे हम इस साल के मनी इन द बैंक में देख सकते हैं -
# 5 मोजो राउली हील में बदल जाएं