WWE चैंपियनशिप मैच जितना रोमांचक है उतना ही जांच का विषय भी है। जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप टाइटल को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही है। कुछ बैकलैश में रैंडी ऑर्टन पर महल की चैंपियनशिप जीत से खुश हैं तो कुछ इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि यह जीत कितने लम्बे समय तक टिकी रह सकती है। हालांकि WWE की टाइटल पिक्चर में कुछ ऐसा परिवर्तन हो सकता है जो पूरे WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींच ले। जबकि इस बात की घोषणा हो चुकी है कि जॉन सीना आने वाली 4 जुलाई को स्मैक डाउन लाइव पर वापसी करने जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वो किसी भी तरह से इससे पहले नजर नहीं आ सकते हैं। हमें इस बात का विश्वास है कि महल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने टाइटल का बचाव करेंगे और यह साबित करेंगे कि उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी। यह जीत एक चैंपियन के रूप में उनकी स्थिति पर मजबूती से मोहर लगाएगी और उन्हें 13 बार के चैंपियन के सामने लाकर खड़ा कर सकती है। रैंडी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के ख़त्म होने के बाद, सीना नजर आ सकते हैं।