ऐसा नहीं लगता कि लाना की वापसी सिर्फ मैनेजर की भूमिका तक ही सीमित रहने वाली है। संभव है कि अपने पति रुसव के साथ उन्हें कोई बड़ी भूमिका देने की योजना बनायीं जा रही हो। वो अभी नेओमी के खिलाफ उसी रात को होने वाले अपने WWE स्मैक डाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हैं लेकिन हम उन्हें पहली बार हो रहे विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में भी किसी न किसी रूप में शामिल होते हुए भी देख सकते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि वे शायद मैच की जीत हार को प्रभावित करेगी लेकिन शायद वो मैच के विजेता के साथ कुछ न कुछ जरूर करें। एक मुश्किल मुकाबले के बाद एक कमजोर प्रतिद्वंदी का फायदा उठाना आसान होगा और यही वजह लाना के लैडर मैच में एक्शन में आने की हो सकती है। अगर यह खूबसूरत रुसी वास्तव में अपना मुकाबला जीत जाती है तो इस तरीके से वो यह सुनिश्चित कर सकती है कि जो भी ब्रीफ़केस उठाएगा उसे और भी मुश्किलों से गुजरना होगा।